राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है इसके तहत अलग-अलग पार्टियां अपनी तैयारियों में भी जुट गई है।राजस्थान में 62 विधानसभाओं को गुरमीत राम रहीम का डेरा प्रभावित करता है ।गुरमीत राम रहीम तो जेल में बंद है लेकिन उनके अनुयाई लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं ।जिसका उदाहरण हनुमानगढ़ में देखने को मिला । जहां बाबा राम रहीम डेरे द्वारा एक विशाल सत्संग का आयोजन करवाया गया । जिसमें करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने शिरकत की ।हनुमानगढ़ की धान मंडी में पांव रखने तक की जगह नहीं मिली। दूरदराज से यहां श्रद्धालु पहुंचे थे, कहने को तो यह आयोजन गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित करना और नशा प्रवृत्ति से युवाओं को बचाने के उद्देश्य से किया गया था। लेकिन राजनीतिक गलियारों की बात करें तो यह अपने आप में एक शक्ति प्रदर्शन था जो कि कांग्रेस व भाजपा पार्टी दोनों को दिखाने के लिए था और उनको प्रभावित करने के उद्देश्य से था।
How Ram Rahim’s camp affects 62 seats in Rajasthan, see this report!