Rajasthan News: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान आ रही है, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इन तैयारियों को धार दे रहे हैं गहलोत के सबसे वफादार सिपाही. सीएम अशोक गहलोत ने अपने खासमखास नेताओं के साथ पूरे मंत्रिमंडल को यात्रा की तैयारियों में लगा दिया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा करीब हफ्ते भर में राजस्थान पहुंचने वाली है. और इस यात्रा में कोई कोर कसर ना रह जाए इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने खुद मोर्चा संभाल लिया है.
गोविंद सिंह डोटासरा के साथ यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल भी कदम से कदम मिलाकर यात्रा कि तैयारियों में जुटे हैं. जयपुर में 25 सितंबर को जो ड्रामा हुआ उसमें मंत्री शांति धारीवाल ने आलाकमान को खूब कांटे चुभाए थे, कांग्रेस आलाकमान को खूब आंखें दिखाईं थी. औऱ अब वही शांति धारीवाल राहुल गांधी की यात्रा के लिए फूल बिछा रहे हैं. अब इसे क्या समझा जाए.. क्या 2 महीने पहले आलाकमान के खिलाफ बगावत करने वाले अब उन्हें मनाने में जुटे हैं. बात तो ये भी हो रही है यात्रा की तैयारियों में शामिल होकर मंत्री शांति धारीवाल अजय माकन के जले पर नमक छिड़क रहे हैं.
पिछले दिनों बागियों के रवैये को देखते हुए अजय माकन ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया. और जरूर आलाकमान से उनकी शिकायत भी की होगी. अगर अजय माकन की नाराजगी सही है तो शांति धारीवाल गलत हैं. अब माना जा रहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होकर शांति धारीवाल अजय माकन को एक बार फिर आंख दिखा रहे हैं. उनके इस्तीफे की जलन पर नमक छिड़क रहे हैं और आलाकमान के सामने संदेश दे रहे हैं कि जयपुर में 25 सितंबर को जो कुछ भी हुआ उसमें वो पाक साफ हैं
बहरहाल राहुल गांधी की यात्रा अब राजस्थान पहुंचने वाली है, यात्रा की तैयारियां तो जोरो पर है लेकिन यात्रा पहुंचने के बाद क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी. लेकिन इतना तय है कि राजस्थान में भात जोड़ो यात्रा कांटों से भरी रहने वाली है.