पति ने पत्नी से आपत्तिजनक संबंध के शक में चौकीदार की ले ली जान

Bhilwara Murder Story: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सोते हुए चौकीदार के सीने पर पत्थर मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. 24 घंटे के अंदर आरोपी सलामुद्दीन उर्फ कालू नीलगर को गिरफ्तार करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे अपनी पत्नी से चौकीदार के अवैध […]

पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने की चौकीदार की हत्या, सोते हुए के सीने पर मारा मत्थर
पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने की चौकीदार की हत्या, सोते हुए के सीने पर मारा मत्थर
social share
google news

Bhilwara Murder Story: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सोते हुए चौकीदार के सीने पर पत्थर मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. 24 घंटे के अंदर आरोपी सलामुद्दीन उर्फ कालू नीलगर को गिरफ्तार करते हुए प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि उसे अपनी पत्नी से चौकीदार के अवैध संबंध का शक था. इसलिए उसने चौकीदार को अपने रास्ते से हटाने के लिए इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया.

सदर थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने बताया कि घटना प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र की है. चौकीदार हरफू मीणा रात में अपनी झोपड़ी में सोया हुआ था. उस समय आरोपी सलामुद्दीन ने चुपचाप जाकर उसके सीने पर पत्थर मार दिया. इसके बाद वह चिल्लाया और उसके चिल्लाने की आवाज से उसकी पत्नी और बच्चे जाग गए. तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया था. वहीं पत्थर से किया गया वार इतना तेज था कि उससे चौकीदार हरफू की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में को गिरफ्तार किया है

आरोपी की पत्नी और मृतक करते थे साथ-साथ मजदूरी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पैसे से ट्रक चालक है और उसकी पत्नी इसी चौकीदार के साथ मजदूरी करती थी. वह घर से कई दिनों तक बाहर रहता था इसी बात को लेकर उसे संदेह था कि उसके पत्नी के चौकीदार से अवैध संबंध हैं. पत्नी के पैर में चोट के कारण वह पिछले कई माह से काम पर भी नहीं जा पा रही थी.

यह भी पढ़ें...

आरोपी पर पूर्व में भी लूट के 3 मामले हैं दर्ज
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो यह सामने आया कि हत्या का आरोपी सलामुद्दीन ट्रक चालक है और हरफू के साथ पहले भी उसका झगड़ा हो चुका है. तब से ही सलामुद्दीन ने उसे ठिकाने लगाने की ठान रखी थी. आरोपी सलामुद्दीन के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के शंभूगढ़ थाने में साल 2011 में भी लूट के 2 मामले दर्ज हुए थे.

यह भी पढ़ें: जयपुरः 2 महिलाएं गुप्तांग में छुपाकर ला रही थी 43 लाख रुपए का सोना, कस्टम अधिकारियों ने ऐसे लगाया पता

    follow on google news