Bharatpur: भरतपुर में गांव घाटमीका के रहने वाले जुनैद और नासिर की बोलेरो गाड़ी में जलकर मौत हो गई थी. जिसमें 5 लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. इन लोगों पर आरोप लगाया है कि 5 लोगों ने जुनैद और नासिर कि जिंदा जला कर हत्या कर दी. हाल ही में इस केस में एक नया मामला सामने आया है, जब हरियाणा के नूंह जिले में एक नामजद आरोपी श्रीकांत के घर राजस्थान पुलिस ने दबिश के दौरान आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की. इस आरोप के लगने के बाद राजस्थान पुलिस ने इस बात से इनकार किया है और कहा है कि झूठे आरोप है.
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि हरियाणा में भरतपुर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दबिश दी थी और उस समय हमारे साथ हरियाणा पुलिस थी. हम लोग तो मुल्जिमों के घरों को भी नहीं जानते हैं.
जहां तक आरोपियों के घर में घुसने की बात है तो उनके घर में तो भरतपुर पुलिस तो क्या नूंह जिले की नगीना पुलिस भी नहीं घुसी थी. उस दौरान मुल्जिम घर पर नहीं मिला था मगर उसके दो भाई मिले थे, जिनसे पूछताछ जरूर की थी. जहां तक उनकी औरतों के साथ मारपीट का आरोप है तो यह राजस्थान पुलिस पर झूठा आरोप है. मुल्जिम है इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उनके घरों के अंदर ना तो भरतपुर पुलिस घुसी थी, ना ही हरियाणा की नगीना थाना पुलिस.
गौरतलब है कि दो लोगों को जिंदा जलाने के आरोपियों को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस दबिश दे रही है. मगर हरियाणा के नामजद आरोपी की गर्भवती पत्नी के साथ भरतपुर पुलिस द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया लेकिन भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने इस आरोपी को झूठा करार दे दिया.