Indian Army Agniveer Recruitment 2023: सेना अग्निवीर भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, देखें डिटेल्स

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Indian Army Agniveer Recruitment 2023: कोटा भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से जारी है. सेना में भर्ती होने के इच्छुक अविवाहित पुरुष कैंडिडेट अब 20 मार्च 2023 तक सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 17.5 से 21 वर्ष तक के नागरिक Agniveer Bharti Yojana के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं. अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा 17 अप्रैल को होगी.

इस बार सेना पहले लिखित परीक्षा आयोजित करेगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा. 10वीं के बाद दो वर्ष की आईटीआई कोर्स पर 20 अंक बोनस और तीन वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 30 बोनस अंक तथा 12वीं के बाद एक वर्ष के डिप्लोमा पर 30 अंक बोनस, दो वर्ष के डिप्लोमा पर 40 अंक बोनस एवं तीन वर्ष के डिप्लोमा पर 50 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे.

केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को भारतीय सेना में शामिल किया जाएगा. अग्निपथ योजना के अंतर्गत नियुक्त किए गए नागरिकों को अग्निवीर कहा जाएगा. अग्निवीर 4 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कर सकता है. 4 वर्ष के बाद अग्निवीर को रिटायरमेंट प्रदान की जाएगी. अग्निवीरों को प्रथमवर्ष मे ₹30,000 की वेतन प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा अग्निवीरों को वह सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे जो अन्य सैनिकों को प्रदान किए जाते हैं. 4 साल की अवधि पूरी होने पर सेवा निधि प्रदान की जाएगी. अग्निवीरों को कई अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे जिससे कि वह रिटायरमेंट के बाद रोजगार की प्राप्ति कर सके. इसके अलावा 25 प्रतिशत अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी भी प्रदान की जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए परीक्षाओं का आयोजन 17 अप्रैल 2023 से किया जाएगा. यह आयोजन 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा. राज्य के जो भी इच्छुक युवा अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें जल्द से जल्द अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 250 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. युवाओं को भर्ती आयोजन में शामिल होने के लिए पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं में हिस्सा लेना होगा. इस परीक्षा को पास करने पर ही अभ्यार्थी को अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल किया जाएगा. भारतीय सेना की भर्ती पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य का कोई भी अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल, स्टोरकीपर, ट्रेडर्समैन कक्षा 8वीं और 10वीं पास भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु अपने नजदीकी भर्ती कार्यालय से संपर्क करें अथवा हेल्पलाइन नम्बर 011-26173215 and 011-26175473 (9.30 AM to 5 PM on every working day) या www.joinindianarmy@gov.in पर ईमेल करें.

ADVERTISEMENT

कोटा ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने में आ रही अड़चन हुई दूर, देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT