अपना राजस्थान

जयपुर: सरकार से खफा आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने राजधानी में भरी हुंकार, चुनावों में परिणाम भुगतने की चेतावनी

तस्वीर: विशाल शर्मा

Jaipur news: राजस्थान में वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने हुंकार भरी है. बताया कि उनको सरकार बहुत कम सैलरी का भुगतान कर रही कर रही है, जबकि अन्य कई प्रदेशों में इनकी सैलरी यहां से 3 से 4 गुनी ज्यादा है. ऐसे में उनको घर चलाना, बच्चों को पढ़ाना भी मुश्किल हो रहा है. इससे आक्रोशित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका, आशा और ग्राम साथिनों ने जयपुर में हुंकार भरकर राज्य सरकार को अपनी मांगों को लेकर चेताया.

दरअसल राज्य सरकार की हर एक योजनाओं को गांव-गांव, ढाणी-ढाणी आमजन तक पहुंचाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार से खफा है. उनका आरोप है कि कांग्रेस सरकार के 4 साल बीत चुके हैं और आशाएं सालों से संघर्ष कर रही हैं, लेकिन फिर भी सरकार सोई हुई है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी व ग्राम साथिनों को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, जब तक सरकारी कर्मचारी घोषित नहीं करें तब तक न्यूनतम 18000 रुपए वेतन देने, सेवा निवृत्ति पर 5 लाख रुपए ग्रेच्युटी और 5000 रुपए पेंशन प्रतिमाह की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते आंगनवाड़ी कर्मियों में भारी आक्रोश है.

ऐसे में हताश निराश महिला कर्मचारियों ने कहा कि अभी तो राज्य सरकार को जगाने आएं हैं और सरकार यदि नींद से नहीं जागी तो हम बहनें सरकार का ईंट से ईंट बजाने का माद्दा भी रखती हैं. राजस्थान के सभी जिलों से हजारों की संख्या में आई महिला कर्मचारियों ने जयपुर में शहीद स्मारक से लेकर सिविल लाइन फाटक तक हुंकार रैली निकाली. जहां पर महिला कर्मचारियों का सैलाब दिखाई दे रहा था. अपनी मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी गई की मांगों पर सरकार गंभीर नहीं हुई तो आने वाले चुनावों में इसका परिणाम भुगतना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पेपर लीक के सवाल पर सरकार की तारीफ करने लगे शिक्षा मंत्री कल्ला! देखें

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video