आपका जिला

जयपुर: बिलावल भुट्‌टो के खिलाफ प्रदर्शन करने जुटे भाजपाई आपस में भिड़े, Video वायरल

Jaipur News: जयपुर के बीजेपी कार्यालय पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो के खिलाफ प्रदर्शन करने जुटे भाजपाई आपस में ही भिड़ गए. गंदी गालियों के साथ एक दूसरे पर आरोप भी लगाए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चुनावों के समय नेताओं पर धनराशि लेकर टिकट बांटने के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब राजस्थान बीजेपी में पैसे लेकर पद बांटने का मामला सामने आया है. जिसकी लड़ाई सीधे बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकलकर सड़क तक आ गई.

इसी बात को लेकर बीजेपी शहर उपाध्यक्ष और कार्यकर्ता के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई कि प्रदेश पार्टी मुख्यालय के बाहर ही हाथापाई कर बैठे. यही नहीं दोनों के बीच सड़क पर ही जमकर गाली-गलौच भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्द कहने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के विरोध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शन के दौरान ही बीजेपी शहर उपाध्यक्ष अजय पारीक और कार्यकर्ता विजय बालानी के बीच पैसे देकर पद नहीं देने के आरोप में जमकर तकरार हुई. इस दौरान अजय पारीक ने बालानी को गाली देते हुए उनकी तरफ कचरे से भरा डस्टबिन तक फेंक कर मारने की कोशिश की. मामला इतना तूल पकड़ लिया की दोनों एक दूसरे से उलझ गए और गिरेबान तक पकड़ लिया. साथ ही आपत्तिजनक शब्द भी बोले.

यह भी पढ़ें: अलवर: बीजेपी सांसद किरोड़ी मीणा ने धरना खत्म कर पंडाल खाली किया, दी ये बड़ी चेतवानी

वहीं वायरल वीडियो के बाद बीजेपी कार्यकर्ता विजय बालानी ने वीडियो जारी कर बताया कि वो पार्टी में लगातार सक्रिय तौर पर शहर में काम रहें हैं. जब बीजेपी शहर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया तो उन्हें शामिल नहीं किया गया. मालानी का आरोप है कि भाजपा शहर महामंत्री कुलवंत सिंह और उपाध्यक्ष अजय पारीक ने कई बार पार्टी का हवाला देकर उनसे धनराशि की डिमांड की, लेकिन जब पद देने की बात आई तब दोनों ने उनका नाम ही कटवा दिया. वहीं जब शनिवार को जब वे पार्टी कार्यालय पहुंचे तो अजय पारीक ने अपशब्द बोलकर मारपीट करने की कोशिश की.

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है. वहीं अब इस पूरे मामले की की जानकारी प्रदेश पार्टी आलाकमान तक पहुंच गई है, जिन्होंने शहर अध्यक्ष राघव शर्मा से पूरी रिपोर्ट भी मांगी है.

यह भी पढ़ें: मंत्री गुढ़ा ने लगाई अधिकारी की क्लास, बोले- कुर्सी को जूते पर रखता हूं, देखें Video

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें