जयपुर: चांद सी दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, हुआ ऐसा कि अब सिर पीट रहा पूरा परिवार

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jaipur News: राजधानी में एक परिवार की खुशियां तब काफूर हो गईं जब सुबह उन्होंने घर का नजारा देखा. दरअसल इस घर में शादी हुई थी. नई नवेली दुल्हन पाकर दूल्हा और बहू पाकर परिवार खुश था. दुल्हन के नैन-नक्श से लेकर उसकी स्वभाव और गुणों की न केवल परख हो रही थी बल्कि तरीफों के पुल भी बांधे जा रहे थे. सबकुछ ठीक चल रहा था. अचानक परिवार खाना खाकर सोया और गहरी नींद के बाद जब जागा तो सबकुछ बदल चुका था.

परिवार ने देखा कि घर का सामान बिखरा था. न गहने थे न ही कैश, कीमती सामान भी गायब थे. पहले तो लगा कि घर में चोरी हो गई है. जैसे ही दुल्हन भी घर में नहीं दिखी तो सारा माजरा परिवार को समझ आ गया. लुटेरी दुल्हन (Luteri Dulhan) के चंगुल में फंसकर ये परिवार लुट चुका था. फिर दूल्हे ने बेहोश पड़े परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराया और थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

अधिकारी मनोहरलाल ने बताया कि जयपुर के खोह नागोरियान थाना इलाके में 33 वर्षीय युवक की 18 मार्च को मध्य प्रदेश निवासी 28 साल की युवती से शादी हुई. दोनों के परिजनों की मौजूदगी में कोर्ट में उनकी मैरिज हुई. नई नवेली दुल्हन को लेकर दूल्हा अपने घर लौट आया. जहां शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. 24 मार्च को जब वो अपने दादी, पापा-मम्मी, बहन और अपनी पत्नी को घर पर छोड़कर ऑफिस चला गया तब पीछे से पत्नी ने कॉल पर मां की तबीयत ठीक नहीं है ऐसा कहा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पड़ोसियों ने जाकर देखा तो उड़े होश
इसके बाद जब युवक ने पत्नी को कॉल किया तो उसने उठाया नहीं. ऐसे में उसने महिला किराएदार को कॉल कर पत्नी से बात करवाने को कहा. दो किराएदारों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए. घर में युवक के मां-बाप, बहन और दादी बेहोश मिले. जिसके बाद युवक पहुंचा और पड़ोसियों की मदद से परिवार वालों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. लेकिन इस दौरान उसकी पत्नी गायब थी और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था.

लंच में बहू ने मिलाया नशीला पदार्थ?
अस्पताल में जब परिजनों को होश आया तब उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 11 बजे बहू ने खाना खिलाया और उसके बाद बेहोश हो गए. उसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं पता. जब शक गहराया तो युवक घर वापस घर पहुंचा और अलमीरा चेक किया तो उसमें सोने-चांदी के गहने, कैश और कीमती सामान नहीं मिले. जिसके बाद पीड़ित युवक ने खोह नागोरियान थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT