जयपुर: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सात दिन के पुलिस रिमांड पर, VC के जरिए कोर्ट में किया पेश
Jaipur news: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जयपुर पुलिस के कब्जे में है. जहां आज उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. रिमांड मिलते ही पुलिस ने लॉरेंस से […]

Jaipur news: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई जयपुर पुलिस के कब्जे में है. जहां आज उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. रिमांड मिलते ही पुलिस ने लॉरेंस से पूछताछ कर उसके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी भी की है. वहीं जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने 10 दिन का पुलिस रिमांड मांगा था. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई के एडवोकेट दीपक चौहान ने यह कहकर विरोध किया कि जो व्यक्ति जेल में बंद है वह कैसे अपराध कर सकता है और जिन तथ्यों की जानकारी पुलिस जुटाना चाहती है, वह जिम्मेदारी जेल प्रशासन पर है.
लॉरेंस के एडवोकेट की तरफ से दलील भी दी गई कि अगर जेल से कोई गैंग ऑपरेट किया जा रहा है या अपराध करने के लिए किसी को आदेश दिया जा रहा है तो जेल की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज होना चाहिए. लेकिन लॉरेंस बिश्नोई खिलाफ ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं है. हालांकि पुलिस की ओर से दलील दी गई कि राजस्थान में कई आपराधिक घटनाओं में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका सामने आई है. लिहाजा पुलिस पता लगाना चाहती है कि जो अपराधी जेल में बंद है जेल से गैंग ऑपरेट कर रहा है और निर्देश भी दे रहा है.
इसके साथ ही जी क्लब की फायरिंग तमाम रंगदारी के मामलों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी. उसके गुर्गो के ठिकानों और हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी. साथ ही किस तरह लगातार राजस्थान में लॉरेंस अपने पैर जमा रहा है और कौन लोग इसके पीछे हैं जो मदद कर रहे हैं ऐसे तमाम सवालों के जवाब पुलिस 7 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान हासिल करेगी.