Jaipur: जयपुर में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. जो ऑनलाइन लड़कियों को अपने प्यार में फंसाकर उनसे पैसे ऐंठकर गायब हो जाता था. शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है. शातिर ठग देश के कई राज्यों में अब तक करीब 50 लड़कियों को मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स से अपने जाल में फंसा चुका है और उन्हें झांसे में लेकर लाखों की ठगी भी कर चुका है. पुलिस ने हरियाणा के अंबाला का रहने वाले आरोपी सैयद शाह खावर अली को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर युवतियों से सम्पर्क कर खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर शादी का झांसा देकर पैसे ठगने का काम करता था.
जयपुर ईस्ट पुलिस उपायुक्त ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि बीते 06 मई को सांगानेर की एक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मैट्रिमोनियल साइटस पर उसने अपनी शादी के लिये लड़का ढूढ़ने के लिये अपना बायोडाटा डाल रखा था. जिस पर मेरी जानकारी सैयद शाह खावर अली से हुई. जिसने खुद को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट का एडवोकेट बताया और सिंगापुर में अपना बिजनेस होने की जानकारी दी. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और 27 अप्रैल को मुझसे मिलने जयपुर आया.
युवती ने मिलने जयपुर आया शातिर बदमाश
जहां वह अलग-अलग बहाने बनाकर यहीं रुका रहा और जाते वक्त मौका पाकर उसने सोने के आभूषण व महंगी घड़ी चुराकर पार हो गया. जिसको देखते हुए पुलिस ने एक टीम बनाई और लगातार पीछा कर मुल्जिम सैयद शाह खावर अली को डिटेन कर जयपुर ले आई. जहां पुलिस पुछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.
पूछताछ में किए कई बड़े खुलासे
यही नहीं पुलिस पूछताछ में शातिर सैयद शाह खावर अली ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आरोपी ने बताया की मैट्रिमोनियल साइट्स की अलग-अलग साईटस पर हाईप्रोफाईल बनकर खुद का बायो डाटा अपलोड कर लड़कियों से जान पहचान बढाता था. उसके बाद बातचीत कर उनको शादी का झांसा देकर रुपए ठग लेता है और यौन शोषण करता है. या फिर उसके घर पर लड़की देखने के बहाने मिलने आता और जेवरात नया बनवाने का लालच देकर जेवरात लेकर फरार हो जाता है. इसके बाद अपने मोबाईल फोन का नंबर बदलकर खुद को कई साल पुराना लाजपत नगर दिल्ली का एड्रेस होने के कारण नई सिम जारी करवा लेता है, जिससे पहचान छुप जाती है और पुलिस पकड़ में भी नहीं आ पाता था.
करीब 50 लड़कियों के साथ कर चुकी है ऐसी वारदात
यहीं नहीं मुल्जिम सैयद शाह खावर अली ने बताया कि 3- 4 माह में अलग-अलग लड़कियों से मैट्रिमोनियल साइटस पर सम्पर्क में रहकर अपना मकसद पूरा करता है. अब तक देश में दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान की 50 के करीब लड़कियों को निशाना बना चुका है. जिन्हें शादी का झांसा देकर रुपए ऐठना और यौन शोषण करना या लड़की के घर में चोरी करके फरार हो जाने की शिकायतें अलग-अलग थानो में दर्ज भी है. इससे पहले भी आरोपी की इसी साईटस से एक लड़की से बातचीत हुई जिसे शादी का झांसा देकर मिलने के बहाने होटल में ले जाकर शारीरिक संबन्ध बनाये. उस मामले में भी आरोपी को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.