जयपुर: बेरोजगार युवाओं का अजीबोगरीब प्रदर्शन, कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपा 1111 फीट लंबा ज्ञापन
Jaipur: पिछले साढ़े चार वर्षों से लगातार युवा अपनी मांगों को लेकर सरकार का कई बार विरोध जता चुके हैं. बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार से अपने हकों के लिए समय समय पर आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे है. बेरोजगार युवा सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर धरना प्रदर्शन […]

Jaipur: पिछले साढ़े चार वर्षों से लगातार युवा अपनी मांगों को लेकर सरकार का कई बार विरोध जता चुके हैं. बेरोजगार युवा कांग्रेस सरकार से अपने हकों के लिए समय समय पर आंदोलन कर अपनी आवाज बुलंद करते आ रहे है. बेरोजगार युवा सरकार का ध्यान केंद्रित करने के लिए नए-नए तरीके अपनाकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंप रहे हैं. ऐसे ही एक बार फिर बेरोजगार युवाओं ने जयपुर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. लेकिन यह ज्ञापन कुछ हट कर था क्योंकि इसकी लम्बाई 1111 फीट थी जिसे विश्व का सबसे बड़ा ज्ञापन कह सकते है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने हुंकार भरी. जहां पीटीआई भर्ती, अध्यापक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने और नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर व विज्ञप्तियां जारी करवाने के साथ साथ एक लाख नई भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करवाने सहित युवा बेरोजगारों की अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड घेराव किया.
दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञापन
इस मौके पर युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर घेराव के बाद विश्व का सबसे लंबा ज्ञापन दिया है, जिसकी लंबाई 1111 फिट थी. उपेन यादव ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ऐतिहासिक ज्ञापन था.
यह भी पढ़ें...
उपेन यादव के नेतृत्व में धरना
कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करने के बाद महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सभी बेरोजगार युवा शिक्षा संकुल पहुंचे जहां भी घंटो तक धरना दिया गया लेकिन फिर भी उनकी एक ना सुनी गई. इसके बाद युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाक़ात हुई तब आश्वासन मिलने के बाद युवा शांत हुए.