Jaipur: राजस्थान का कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. अब अपने गैंगस्टर पिता की तरह ही बेटी ने क्राइम की दुनिया में कदम रख दिया है. पुलिस ने आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू को गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड में आरोपी बनाते हुए उस पर इनाम की घोषणा की है. राजस्थान पुलिस की और से चिन्नू पर 25 हजार रुपए का इनाम रखा गया है. यहीं नहीं आनंदपाल सिंह का कभी राइट हैंड रहा बदमाश बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष पर भी इनाम घोषित हुआ है. कुल 23 बदमाशों की जानकारी देने वालों को इनाम देने का ऐलान हुआ है.
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी करते हुए बताया कि आपराधिक मामलों में फरार चल रहे हैं 23 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा इनाम की राशि घोषित की गई है. इसमें 10 अभियुक्तों पर 25-25 हजार और 13 अभियुक्तों पर 15-15 हजार रुपए की इनाम राशि घोषित की गई है.
आनंदपाल की बेटी पर पुलिस ने रखा इनाम
एडीजी एमएन ने बताया कि थाना उद्योग नगर जिला सीकर में दर्ज हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती में शामिल फरार बीकानेर के आरोपी अमरजीत सिंह व सरजीत विश्नोई, सीकर का ईश्वर कुमावत, नागौर की चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू, सीकर का सुभाष मुंड उर्फ सुभाष बराला, बीकानेर का कमल डेलू और श्रवण विश्नोई, हरियाणा के राजकुमार प्रजापति और नवीन बॉक्सर व सीकर के सुभाष बानूड़ा की सूचना देने पर 25-25 हजार रुपए इनाम रखा गया है.
राजू ठेहट हत्याकांड में आया आनंदपाल की बेटी का नाम
बता दें कि गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड के बाद से यह सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. कई जगह छापेमारी के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. इसमें आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चिन्नू के दुबई में होने की सूचना है, जो वहीं बैठे-बैठे AP गैंग को ऑपरेट कर रही है. राजू ठेहठ हत्याकांड में उसका नाम आने के पीछे की वजह यह है कि राजू ठेहठ और आनंदपाल सिंह में वर्चस्व की लड़ाई थी. काफी सालों से दोनों गैंग एक दूसरे के खून के प्यासे थे. इसीलिए ठेहठ गैंग ने ही आनंदपाल पर कई बार हमला किया और बीकानेर जेल में हुए हमले में आनंदपाल का करीबी बलवीर बानुड़ा मारा गया. फिर आनंदपाल का राजस्थान पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. तभी से आनंदपाल की बेटी चिन्नू और बलवीर बानूड़ा का बेटा सुभाष बानूड़ा राजू ठेहठ के पीछे पड़े हुए थे.
13 आरोपियों पर 15-15 हजार रुपए का इनाम
इसके अलावा जयपुर के जवाहर सर्किल थाने में दर्ज विभिन्न एटीएम मशीनों से रुपए निकालने, सेक्सटॉर्शन, एक्सटॉर्शन और अवैध रूप से ठगी के मामले में लिप्त 13 आरोपियों पर भी 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया. इनमें भरतपुर के आरोपी सियाराम गुर्जर, भीम गुर्जर, मनसो गुर्जर और सल्लू उर्फ साहिल, अकरम, राजकुमार गुर्जर, शाहजहां मेव, अनीश मेव, वसीम मेव, यूसुफ मेव, जुमा उर्फ जुमर मेव शामिल है.
झालावाड़: दोस्त के साथ जंगल में घूमने गई युवती के साथ खौफनाक घटना, पढ़कर सहम जाएंगे