Rajasthan News: राजधानी जयपुर के पॉश इलाके जवाहर सर्किल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब देर रात 2 लोगों ने एक क्लब के बाहर फायरिंग कर दी. फायरिंग ऐसी थी कि उसकी गूंज से पूरा इलाका दहल गया. जवाहर सर्किल के जी क्लब के सामने दो लोग आते हैं और 17 राउंड फायर करते हैं. हालांकि गनीमत रही कि ये फायरिंग क्लब के ऊपर थी जिससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन बड़ी बात तो ये है कि फायरिंग करने वाले अपराधियों ने वहां एक धमकी से भरी चिट्ठी छोड़ी है. और वो भी अपनी पहचान बताते हुए और पहचान है लॉरेंस बिश्नोई गैंग.
अब जरा उस चिट्ठी की बात करते हैं. उस चिट्ठी में लिखा था कि यह सिर्फ समाचार था. नहीं दिए तो जान से मारेंगे. ये राजधानी जयपुर में फायरिंग करने वालों की खुली धमकी है. इतना ही नहीं, पहले क्लब के बाहर फायरिंग और फिर ये धमकी से भरा पत्र छोड़ने के बाद रितिक बॉक्सर फेसबुक पर एक पोस्ट डालता है. इसमें वह लिखता है- राम-राम जयपुर, ये जी क्लब जयपुर पर जो फायरिंग हुई है ये मैंने रितिक बॉक्सर और अनमोल बिश्नोई ने करवाई है. याद रहे सबका नंबर आएगा.
पहले 17 राउंड फायरिंग और फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से इस धमकी ने जयपुरवासियों को खौफ से भर दिया है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने यह फायरिंग एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए किया है. आपको बता दें कि जयपुर कमिश्नरेट इलाके में यह पहली बार है कि इतनी बड़ी फायरिंग की घटना हुई हो. बदमाशों ने बड़े आराम से फायरिंग की और मौके से भाग गए. अभी तक तो ये बदमाश लॉरेंस गैंग के ही लग रहे हैं. अब जयपुर पुलिस अलग-अलग टीमें बनाकर इनकी धरपकड़ में जुटी हुई है.