अपना राजस्थान मुख्य खबरें

जयपुर: जिस बेटी को मरा समझा, उसे अचानक देख रो पड़ा पिता, सामने आई ये कहानी

जयपुर: जिस बेटी को मरा समझा, उसे अचानक देख रो पड़ा परिवार, सामने आई ये कहानी
तस्वीर: विशाल शर्मा, राजस्थान तक.

Jaipur news: दुनिया में परिवार से बिछड़ने का दुख आज भी सबसे बड़ा दर्द है. इसी दर्द को 25 वर्षीय अंजलि ने कई वर्षो तक झेला है. उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजलि की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो सालों पहले अचानक घर से लापता हो गई थी. जिसके बाद परिजनों से उसे मरा समझ ढूढ़ना ही छोड़ दिया.

इधर जयपुर में स्थित अपना घर आश्रम ने उसे अपनाया. आज उसको उसके परिजनों तक पहुंचा कर ही दम लिया. परिवार से मिलने के बाद अंजलि के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, तो वहीं इतने साल तक अंजलि को संवारने वालों के चहरे पर उससे बिछड़ने के का गम भी था.

7 साल पहले परिवार से बिछड़ गई थी अंजलि
इधर पिता सालों बाद बेटी से मिले और रो पड़े. ये खुशी के आंसू थे. अपने आंसुओं को समेटते हुए अंजलि के पिता श्रीराम ने बताया कि करीब 6-7 साल पहले परिवार से वो बिछड़ गई थी. काफी तलाश करने के बाद भी वो नहीं मिली नहीं. फिर परिजनों ने समझा की शायद उसकी मौत हो गई हो, लेकिन 5 माह पहले पुलिस के जरिए पता चला कि वो राजस्थान के जयपुर में पिछले 4 वर्षो से अपना घर आश्रम में है. फिर पैसे जुटाकर अब वो जयपुर उसे लेने आए हैं. परिवार वाले भी काफी खुश हैं. पिता बताते है कि परिवार वाले सब अंजलि से मिलने के लिए बेताब हैं और इसका इंतजार कर रहें हैं. अंजलि उनकी सबसे बड़ी बेटी है और उससे छोटा एक भाई और बहन भी है. अंजलि के गायब होने के बाद पुरा परिवार टूट सा गया जो अब पूरा होगा.

अंजलि को नई जिंदगी देने वाले अपना घर आश्रम की अध्यक्ष सलोनी पटनी ने बताया कि आज खुशी है, लेकिन साथ ही दुख भी क्योंकि इतने सालों तक अंजलि उनके साथ रही और आज बिछड़ रही है. अंजलि पुलिस के जरिए उनके आश्रम तक पहुंची और तब इसकी स्थिति बहुत नाजुक थी, लेकिन 4 साल तक बेटी जैसे इसको पाला और आज विदा हो रही है तो सभी गमगीन हैं.

अंजलि कहती थी- पापा के पास जाना है
अंजलि हमेशा कहती थी कि उसे पापा से मिलना है. आखिरकार भगवान ने उसकी बात सुन ली. आश्रम की उपाध्यक्ष शिप्रा गोयल ने बताया कि अंजलि हमेशा अपने पापा को बुलाने का जिक्र करती रहती थी. आश्रम में सबसे उसको प्रेम था, लेकिन घर जाने की जिद्द पर अड़ जाती थी. हमेशा खुश रहनी वाली अंजलि इसी बात को लेकर दुखी रहने लगी. अब खुशी है कि उसके पापा उसको मिल गए और उम्मीद है कि उसे घर पर भी यहां से ज्यादा प्यार मिले. वहीं अंजलि के साथ बिताए पलों को लेकर अनुजा ललवानी बताती हैं कि उसे खाना बनाने का बेहद शौक है. हमेशा चाय के साथ पकौड़े खिलाने की बात करती और कभी लगता नहीं था कि उसे कुछ है. लेकिन यह बोलती रहती की मेरे पापा आएंगे और उसे मम्मी के पास लेकर जाएंगे. आज उसकी यह ख्वाहिश भी पूरी हो गई.

बता दें कि आश्रम से अंजलि की विदाई का दुख उसके साथ रहने वाली दूसरी बेटियों के चेहरे पर भी साफ झलक रही थी. हर किसी की आंखें नम थीं. एक दूसरे के गले लगकर भावविभोर हो गईं. यहीं नहीं अंजलि को उसके परिवार के पास जाते देख वह भी उम्मीद लगाए बैठी थी कि एक दिन उनका भी ऐसा वक्त आएगा जब वो अपने घर की और लौटेंगी. अब देर सवेर ही सही अंजलि की जिंदगी में लंबे वक्त के बाद खुशियों के पंख लगे हैं. उम्मीद करते हैं आगे का जीवन अंजलि हंसी खुशी अपने परिवार के साथ अच्छे से बिताए.

यह भी पढ़ें: यहां शादियों में बैंड बजाते हैं जेल के कैदी, ड्रेस बदलकर ऐसे आते हैं बाहर

एक चूक से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट! साइबर ठगों से कैसे रहे सावधान, जानें जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस