क्राइम

जयपुरः फिल्मी स्टाइल में ब्लैकमेलिंग की वारदात को दिया अंजाम, व्यापारी से 2 बार में ऐंठे 26 लाख रुपए

तस्वीरः विशाल शर्मा

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग करने वाली एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देती थी. इसके लिए ब्लैकमेलिंग से जुड़ी हुई कई मूवी देखकर लोगों को लूटने की योजना बनाती थी. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने गिरोह में शामिल युवती और उसके साथी युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी प्रियंका और राहुल बोहरा  ने हाल ही में एक फैक्ट्री मालिक को बदनाम करने की धमकी देकर लगभग 1 साल से लाखों रुपए वसूल किए. लेकिन अब एक बार फिर लाखों की डिमांड की तो रंगे हाथों धरे गए.

दरअसल, आरोपी युवती प्रियंका फैक्ट्री मालिक के फर्म में काफी दिनो से नौकरी कर रही थी और वही उसकी दोस्ती आरोपी राहुल बोहरा से हुई. राहुल बोहरा ने रैकी कर फैक्ट्री मालिक की जानकारी जुटाई. जिसके बाद प्रियंका से नजदीकियां बढ़ाते हुए फैक्ट्री की काफी गोपनीय जानकारियां भी हासिल कर ली. फिर एक पत्र लिखकर फैक्ट्री मालिक को बदनाम करने की धमकी देते हुए पैसो की डिमाण्ड कर डाली.

दो बार डिमांड पूरी होने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी

इस पूरे मामले में रूपए के लालच में आकर प्रियंका ने राहुल बोहरा का साथ दिया. जिसके बाद युवती ने फर्म से नौकरी छोड़ दी और अभियुक्त राहुल बोहरा के साथ मिलकर परिवादी को ब्लैकमेल करने का प्लान बनाया. पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पश्चिम वन्दिता राणा के मुताबिक 5 जनवरी 2023 को परिवादी दीपक कुमार ने रिपोर्ट दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने 1 नवंबर 2021 को रात 1 बजे उसकी कम्पनी में आया और गार्ड को उसके नाम से एक लिफाफा देकर चला गया. लिफाफे में एक पत्र में परिवादी से जुड़ी निजी जानकारियां लिखी हुई थी और उसे वायरल करने की धमकी दी. उसकी एवज में 11 लाख रुपए की डिमांड भी की.

डिमांड पूरी करने के बाद 15 नवंबर 2021 को फिर से 15 लाख 25 हजार रुपए की मांग की. जिसे परिवादी ने पूरा कर दिया. लेकिन बावजूद इसके उनकी मांग खत्म नहीं हुई और सालभर बाद 26 दिसंबर 2022 को फिर 23 लाख रुपए की मांग की. जिसकी शिकायत पुलिस को की और गुरुवार रात 1 बजे पुलिस ने एक व्यक्ति को धर-दबोचा. जिससे पूछताछ के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची.

यह भी पढ़ेंः पेपर लीक मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के कोचिंग सेंटर पर चलेगा बुलडोजर, जेडीए प्रशासन लेगा एक्शन

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें