Jaisalmer News: सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है. वजह है जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी की वजह से पाक विस्थापित परिवार को मिली भारत की नागरिकता. यह परिवार साल 2014 में पाकिस्तान से भारत आयाा था. जिसे देश की नागरिकता मिलने के लिए कई वर्षों का इंतजार करना पड़ा. अब टीना डाबी की वजह से इंतजार खत्म हुआ है. नागरिकता प्रमाण पत्र मिलते ही पूरे परिवार के लोगों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. उन्होंने जिला कलेक्टर, राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आभार जताया.
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को एक पाक विस्थापित जैतून भील को नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा. जिसके बाद वह भारत के नागरिक बन गया. प्रमाण पत्र पाने के बाद पाकिस्तान से विस्थापित जैतून का चेहरा खिल उठा. उनके चेहरे पर भारतीय कहलाने की खुशी साफ झलक रही थी.
यह भी पढ़ेः Karauli वाले भाई ने वाकई कमाल कर दिया!
जैतून साल 2014 में पाकिस्तान के सनघर सिंध जिले से भारत आए थे. जैतून बीतें 8 साल से जैसलमेर में ही रह रहे थे. वहीं, डीएम टीनी डाबी ने इनके आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के तहत भारतीय नागरिकता प्रदान करने संबंधी आदेश जारी किए. नागरिकता मिलने के बाद अब जैतून को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.
कंटेटः विमल भाटिया
2 Comments
Comments are closed.