Rajasthan News: जैसलमेर जिले में जोधपुर के बहुचर्चित कांड की याद पुनः ताजा हो गई. राजस्थान सरकार के एक मंत्री का वीडियो वायरल होने के बाद सनसनी फैल गई हैं. करीब 58 सेकंड का आपत्तिजनक वीडिया पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ हैं. हालांकि इस वीडियो के बारे में उच्चस्तरीय पुलिस अधिकारी या जनप्रतिनिधि कुछ भी बोलने को तैयार नही हो रहे हैं. लेकिन इस वीडियो में मंत्री के चेहरे की झलक देखी जा रही हैं व एक महिला आपतिजनक स्थिति में नजर आ रही हैं.
इस वीडिया के वायरल होने के बाद भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने एक ट्वीट करके पूछ रहे हैं कि यह वीडियो में अशोक गहलोत के कौन से मंत्री हैं. क्या वे उन्हें बरखास्त कर रहे हैं या सेक्युलिरिजम खतरे में बोलकर उनका बचाव कर रहे हैं. इसी तरह ‘भाजपा राजस्थान’ ने भी ट्वीट करके कहा हैं कि अशोक गहलोत जी यह आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडिया वायरल हो रहा हैं, क्या आप उन्हें बर्खास्त करेंगे या वोट बैंक के लालच में छोड़ देंगे. इसी तरह भाजपा के प्रदेश मंत्री ने ट्वीट करके कहा हैं कि मामला मंत्री से जुड़ा हुआ हैं तथा इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. उन्होने एक और ट्वीट करके राजस्थान सरकार पर सवाल किये हैं.
असल में जैसलमेर में मंगलवार को एक 58 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बिना कपड़ों में ईयरफोन लगाकर बात कर रही है व आपतिजनक अवस्था में हैं, वीडियो में महिला कुछ बोलती हुई नजर आ रही हैं, हालांकि वीडियो में किसी प्रकार की कोई आवाज नही हैं. लेकिन वर्तमान सरकार के एक मंत्री का आधा चेहरा व मोबाइल नंबर ऑन स्क्रीन पर कुछ सेकंड के लिए सामने आ रहे हैं.
सरदारशहर उपचुनाव: कांग्रेस के अनिल शर्मा जीते, बीजेपी को बड़े अंतर से हराया
बताया जाता हैं कि यह महिला पोकरण क्षेत्र में एक स्थान पर तैनात हैं. इस हाई प्रोफाइल मामले का वीडिया वायरल होने के बाद पूरे जिले के चर्चाओं का आलम व्याप्त हो गया हैं. पुलिस की तरफ से इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई हैं. लेकिन आमजन में यह चर्चा हैं कि 2 दिन पूर्व जोधपुर जिले के शेरगढ़ जिले में एक महिला द्वारा दर्ज कराया गया. ब्लैकमेलिंग का मुकादमा इसी हाईप्रोफाईल मामले से जोड़ के देखा जा रहा हैं, जिसमें महिला द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर जैसलमेर के खेतोलाई गांव से 5 आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट किया गया था और इस मामले में 5 अन्य आरोपियों को भी डिटेन किये जाने की सूचनाएं मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर पहुंची सोनिया गांधी, राहुल-प्रियंका के साथ मनाएंगी 75वां जन्मदिन
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के इस मंत्री का वीडिया वायरल होने के बाद भाजपा पूरे आक्रमक मोड में आ गई हैं. दिल्ली व जयपुर से भाजपा नेताओं द्वारा एक के बाद एक ट्वीट करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंत्री का इस्तीफा लेने या बर्खास्त करने की मांग की जा रही हैं.