24 साल के युवक ने निगली 56 ब्लेड: कंपनी में अकाउंटेंट का करता है काम, खून आने लगा तो दोस्तों को बताया
Jalore: जालोर के सांचौर के 24 वर्षीय युवक ने काम से परेशान होकर सुसाइड करने का ऐसा कदम उठाया कि हर कोई खबर सुनकर अचम्भित है. जानकारी के अनुसार सांचौर के निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करने वाले दाता गांव के निवासी यशपाल राव ने रविवार को सांचौर स्थित अपने रूम पर साथियों के […]

Jalore: जालोर के सांचौर के 24 वर्षीय युवक ने काम से परेशान होकर सुसाइड करने का ऐसा कदम उठाया कि हर कोई खबर सुनकर अचम्भित है. जानकारी के अनुसार सांचौर के निजी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करने वाले दाता गांव के निवासी यशपाल राव ने रविवार को सांचौर स्थित अपने रूम पर साथियों के बाहर जाने के बाद अपने आप को अकेला पाकर एक साथ तीन पैकेट ब्लेड निगल ली. उसके कुछ समय बाद जब उसे खून की उल्टिया व तबीयत बिगड़ने लगी तो अपने साथियों को फोन कर सूचना दी. उसके बाद उसे शहर के मनमोहन अस्पताल भर्ती करवाया. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिप्लस अस्पताल में रेफर किया.
मेडिप्लस के डॉ नरसीराम द्वारा सोनोग्राफी करने के बाद पेट में ब्लेड देखकर डॉक्टरों के होश उड़ गए. ब्लड से पेट व गले मे जगह-जगह पर कटकर घाव पड़ने से रक्तस्राव होकर पेट मे खून जमा हो गया ओर पूरी बॉडी सूजने लगी.
डॉक्टरों की टीम ने उसे ऑपरेशन थियेटर में शिफ्ट कर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन कर युवक के पेट से 56 ब्लेड निकाली. साथ ही पेट में बने घावों का इलाज किया. युवक की स्थिति अभी सामान्य है. युवक के साथियों ने बताया कि यशपाल अपने काम को लेकर हमेशा परेशान रहता था. वहीं परिवार के लोग इस बात को मानने को तैयार नहीं है कि उनका बेटा ब्लेड निगल सकता है.
यह भी पढ़ें...
डॉ नरसीराम ने बताया कि हो सकता है युवक को डिप्रेशन हो, जिसके कारण उसने ब्लेड के पूरे तीन पैकेट खा लिए, उसने कवर के साथ ब्लेड को 2 भागों में बांटकर खाया था तीन घंटे के ऑपरेशन से उसके पेट मे फंसी सभी ब्लेड को बाहर निकाल दिया है.
धौलपुर: अधिकांश भागों में बारिश के साथ ओल गिरे, बेमौसम बारिश से सरसों और गेहूं की फसल में नुकसान