JEE-Mains Exam आज से, विद्यार्थियों को रखना होगा इन बातों का ख्याल नहीं तो हो सकती है परेशानी, जानें
Kota News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन मंगलवार को होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए 3-पेज के एडमिट कार्ड में जारी हुआ था. जिनमें एग्जामिनेशन डेट, रिर्पोटिंग टाइम, कोविड-19 से संबंधित एडवाइजरी और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी […]

Kota News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन मंगलवार को होगी. प्रवेश परीक्षा के लिए 3-पेज के एडमिट कार्ड में जारी हुआ था. जिनमें एग्जामिनेशन डेट, रिर्पोटिंग टाइम, कोविड-19 से संबंधित एडवाइजरी और विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी के सत्र में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने के लिए शुरुआत में ही 6 रफशीट्स उपलब्ध करा दी जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त रफ-शीट्स उपलब्ध कराई जाएगी.
परीक्षाएं सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे तक दो शिफ्ट में होगी. परीक्षा खत्म होने के बाद एडमिट-कार्ड और रफ-शीट्स को ड्रॉप-बॉक्स में डालना होगा. देव शर्मा ने बताया कि ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
यह भी पढ़ें...