झालावाड़: नशे की तस्करी करने वालों ने ईजाद किया ऐसा तरीका जिसे देखकर पुलिस भी रह गई दंग
Jhalawar News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर अलग-अलग तरीके ईजाद कर रहे हैं. जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ और फल मार्केट में तरबूज की आवक तेज हुई तो तस्करों ने तरबूज के जरिए तस्करी शुरू कर दी. झालावाड़ में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक तरबूज से भरे एक ट्रक […]

Jhalawar News: राजस्थान में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए तस्कर अलग-अलग तरीके ईजाद कर रहे हैं. जैसे ही मौसम में बदलाव हुआ और फल मार्केट में तरबूज की आवक तेज हुई तो तस्करों ने तरबूज के जरिए तस्करी शुरू कर दी. झालावाड़ में पुलिस की स्पेशल टीम ने एक तरबूज से भरे एक ट्रक को रोका और देखकर दंग रह गए.
झालावाड जिले के मडावर पुलिस थाना क्षेत्र के तीनधार के पास नेशनल हाइवे नम्बर 52 पर 200 किलोग्राम गाजे से भरे ट्रक को पुलिस नाकेबंदी के दौरान जप्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ट्रक में तरबूज के नीचे भारी मात्रा मे मादक पदार्थ को भरकर ले जा रहे थे.
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया 28 मार्च को गश्त के दौरान काली सिन्ध नदी की पुलिया तीनधार के पास नाकाबन्दी की गई थी. उसी दौरान अकलेरा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने का इशारा किया गया. वो नाकाबन्दी स्थल से पहले ही ट्रक रोककर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस जाब्ता ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की पर वो जवाब नहीं दे पाए. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो तरबूज के नीचे 200 किलो गांजा बरामद हुआ.