क्राइम मुख्य खबरें

झालावाड़: दोस्त के साथ जंगल में घूमने गई युवती के साथ खौफनाक घटना, पढ़कर सहम जाएंगे

झालावाड़: दोस्त के जंगल में घूमने गई युवती के साथ खौफनाक घटना, पढ़कर सहम जाएंगे
फोटो: फिरोज खान, राजस्थान तक

Jhalawar: झालावाड़ में एक युवती को अपने दोस्त के साथ जंगल में घूमने जाना भारी पड़ गया. झालावाड़ शहर में डाक बंगले के पीछे लोटीयाझर के जंगल में युवती अपने दोस्त के घूमने गई थी. जहां कुछ बदमाशों ने जंगल में बैठे हुए का वीडियो बना लिया. फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया.

ब्लैकमेल करने वाले बदमाशों ने युवक-युवती से दस हजार रुपए की मांग की है. इस पर युवक-युवती ने अभी रुपए नहीं होने की बात कही. जिसके बाद बदमाश ने पैसे लाने को कहा. जिस पर युवक युवती राजी हुए, लेकिन बदमाश ने युवती को वहीं रोक लिया और युवक को रुपए लेने के कहा, जिसके बाद युवक स्कूटी से रुपए लेने चला गया.

युवक को पैसे लेना भेजा फिर किया दुष्कर्म

युवक के जान के बाद बदमाश ने हथियार के दम पर युवती को धमकाकर दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज हो गयी है. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती शुक्रवार को स्कूल के बाद स्कूटी से उसके दोस्त युवक के साथ डाक बंगले के पीछे आकाशवाणी के समीप जगल मे गयी थी. उसी दौरान एक बदमाश जिसके हाथ में लाठी थी. वो पहुंचकर दोनों युवक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लेता है. उसके बाद युवक-युवती को बदमाश वीडियो की बात बता कर ब्लैकमेल करते हुए दस हजार रुपए की माग करता है.

युवती को जंगल में ही रोका

रिपोर्ट के अनुसार बदमाश दोनों का मोबाइल भी बदमाश छीन लेता है. उक्त समय युवक युवती ने राशि नहीं होने की बात कही तो बदमाश ने कहा मुझे तो रुपए चाहिए कहीं से भी लाओ. इस पर दोनों ने कहा कि हम शहर से रुपए लाते हैं. इस पर बदमाश ने युवक को स्कूटी से रुपये लाने भेज दिया और युवती को जंगल में ही रोक लिया. युवक के जाने के बाद बदमाश ने लाठी एवं हथियार के दम पर धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बदमाश युवती को छोड़कर फरार हो गया. वारदात होने के युवती ने परिजनों के साथ महिला थाने में रिपोर्ट कराई.

थाने में मामला दर्ज

पूरे प्रकरण की महिला थाने के थानाधिकारी मोहनलाल ने पुष्टी कर दी है. पुलिस टीम बनाकर दुष्कर्म करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. हालांकि एक युवक को डिटेन कर रखा है. पुलिस के अनुसार युवती के 164 सीआरपीसी के बयान के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. अभी पुलिस मामले को बताने से बच रही है.

प्रतापगढ़ में बेनीवाल बोले- बीजेपी में 12 दूल्हे और एक दुल्हन, वसुंधरा को लेकर कही यह आपत्तिजनक बात

जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई