Jhalawar: झालावाड़ में एक युवती को अपने दोस्त के साथ जंगल में घूमने जाना भारी पड़ गया. झालावाड़ शहर में डाक बंगले के पीछे लोटीयाझर के जंगल में युवती अपने दोस्त के घूमने गई थी. जहां कुछ बदमाशों ने जंगल में बैठे हुए का वीडियो बना लिया. फिर इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया.
ब्लैकमेल करने वाले बदमाशों ने युवक-युवती से दस हजार रुपए की मांग की है. इस पर युवक-युवती ने अभी रुपए नहीं होने की बात कही. जिसके बाद बदमाश ने पैसे लाने को कहा. जिस पर युवक युवती राजी हुए, लेकिन बदमाश ने युवती को वहीं रोक लिया और युवक को रुपए लेने के कहा, जिसके बाद युवक स्कूटी से रुपए लेने चला गया.
युवक को पैसे लेना भेजा फिर किया दुष्कर्म
युवक के जान के बाद बदमाश ने हथियार के दम पर युवती को धमकाकर दुष्कर्म किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरे मामले की रिपोर्ट महिला थाने में दर्ज हो गयी है. पुलिस बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार युवती शुक्रवार को स्कूल के बाद स्कूटी से उसके दोस्त युवक के साथ डाक बंगले के पीछे आकाशवाणी के समीप जगल मे गयी थी. उसी दौरान एक बदमाश जिसके हाथ में लाठी थी. वो पहुंचकर दोनों युवक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लेता है. उसके बाद युवक-युवती को बदमाश वीडियो की बात बता कर ब्लैकमेल करते हुए दस हजार रुपए की माग करता है.
युवती को जंगल में ही रोका
रिपोर्ट के अनुसार बदमाश दोनों का मोबाइल भी बदमाश छीन लेता है. उक्त समय युवक युवती ने राशि नहीं होने की बात कही तो बदमाश ने कहा मुझे तो रुपए चाहिए कहीं से भी लाओ. इस पर दोनों ने कहा कि हम शहर से रुपए लाते हैं. इस पर बदमाश ने युवक को स्कूटी से रुपये लाने भेज दिया और युवती को जंगल में ही रोक लिया. युवक के जाने के बाद बदमाश ने लाठी एवं हथियार के दम पर धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद बदमाश युवती को छोड़कर फरार हो गया. वारदात होने के युवती ने परिजनों के साथ महिला थाने में रिपोर्ट कराई.
थाने में मामला दर्ज
पूरे प्रकरण की महिला थाने के थानाधिकारी मोहनलाल ने पुष्टी कर दी है. पुलिस टीम बनाकर दुष्कर्म करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. हालांकि एक युवक को डिटेन कर रखा है. पुलिस के अनुसार युवती के 164 सीआरपीसी के बयान के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. अभी पुलिस मामले को बताने से बच रही है.