झालावाड़: यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे गहलोत, कर्ज माफी को लेकर कही ये बात

Jhalawar News: झालावाड़ जिले में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गाधी के विश्राम स्थल चवली बॉर्डर पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में दस दिन मे कर्ज माफ करने का वायदा किया था. […]

NewsTak
social share
google news

Jhalawar News: झालावाड़ जिले में प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गाधी के विश्राम स्थल चवली बॉर्डर पर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने राजस्थान में दस दिन मे कर्ज माफ करने का वायदा किया था. ये वादा हमने तीन दिन पूरा कर दिया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा- हमने 14 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ किये हैं. इससे 22 लाख किसानों को फायदा हुआ है. हमने एक लाख 35 हजार युवाओं को रोजगार दिया है. एक लाख 25 हजार पदों के लिए नोकरी देना प्रोसेस में है. एक लाख युवाओं को और नौकरी देंगे. हम सब कुछ दे रहे हैं.

गौरतलब है कि भारतीय किसान संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया है कि किसान अब राहुल गांधी को लहसुन की माला पहनाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. किसान लहसुन खरीदी की घोषणा के बाद कांटे नहीं लगने और कर्जमाफी की घोषणा के बाद कर्जमाफी नहीं होने से नाराज हैं. किसानों का कहना है कि राहुल गांधी ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा की थी. घोषणा को 4 साल बीत चुके है, लेकिन अभी तक कर्जा माफ नहीं है.

यह भी पढ़ें...

आजादी के बाद की सबसे कठिन यात्रा है भारत जोड़ो- गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा की राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा आजादी के बाद की सबसे कठिन यात्रा है. भारत जोड़ो यात्रा से राहुल मैसेज दे रहे हैं कि देश एक रहे अखंड रहे. इन्दिरा गांधी ने अपने पद पर रहते हुए जान दे दी. उन्होंने देश को एक रखा. अखंड रखा. राहुल गांधी की यात्रा को देशभर में सर्मथन मिल रहा है. भीड़ उमड़ रही है. उससे भाजपा विचलित हो रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp