अपना राजस्थान

झालावाड़: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए पुलिस ने की रिहर्सल, भीड़ कंट्रोल करने के गुर सीखे

फोटो: फिरोज अहमद खान

Bharat Jodo Yatra in Rajasthan: झालावाड़ जिले मे 5 दिसम्बर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आना प्रस्तावित है. यात्रा सुगमता से निकले इसे लेकर पुलिस प्रशासन होमवर्क करने मे लगा हुआ है, मंगलवार को खेल संकुल में पुलिस ने रिहर्सल किया है, रिहर्सल मे एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा ने पुलिसकर्मियों को बताया कि कैसे भीड़ को नियत्रंण किया जाए. उक्त रिहर्सल से पहले जहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासर से लेकर राजस्थान के मंत्री एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने यात्री का रूट मैप चेक किया है.

राहुल गांधी की यात्रा को लेकर झालावाड़ पुलिस प्रशासन भी अब एक्टिव मोड पर है. भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ सौ पुलिसकार्मिकों ने 7 किमी तक रिहर्सल किया. खेल संकुल में एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा की अगुवाई में क्लोज प्रोटेक्शन टीम (भीड़ को रस्सी के सहारे नियंत्रित करने वाली टीम) इस पूरी टीम में यातायात पुलिसकर्मी, वर्दीधारी समेत पुलिस कर्मियों की टीम पदयात्रा के दौरान भीड़ को नियंत्रित रखेगी.

इस दौरान भीड़ नियंत्रित करने के साथ ही यात्रा के साथ चलने वाले पुलिसकर्मी स्पोर्ट्स शूज में नजर आएंगे. ताकि पैदल लंबी दूरी तय करने में कोई परेशानी ना हो. इस दौरान नेशनल हाईवे 52 पर जिला उद्योग केंद्र के बाहर ड्रोन से भी पुलिस की ओर से रिहर्सल किया गया है. इस दौरान झालावाड़ डिप्टी बृजमोहन मीणा, शहर कोतवाल चंद्रज्योति शर्मा, मिश्रौली थानाधिकारी दिनेश शर्मा, रटलाई के सुरेंद्र सिंह, झालरापाटन के महावीर सिंह यादव समेत मंडावर थानाधिकारी शरीफ अहमद शामिल रहे.

राहुल गांधी की 4 दिसंबर को भारत जोड़ो पदयात्रा राजस्थान मे प्रवेश कर चवली पहुंचेगी. जहां रात्रि विश्राम रहेगा. 5 दिसम्बर को सुबह पद पदयात्रा चवली से काली तलाई, सुवास, नया गाव रायपुर, बिन्दा, बोरदा होते हुए झालरापाटन शहर से झालावाड़ के खेल संकुल पहुंचेगी. इसके बाद अगले दिन 6 दिसम्बर को यात्रा फिर से शुरू होगी. जो हाइवे से होते हुए झालावाड़ की सीमा से कोटा जिले की सीमा में प्रवेश करेंगी.

कंटेंट: फिरोज अहमद खान

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video