अचानक हार्ट अटैक आने से जोधपुर की अनीता की मिजोरम में हुई मौत, कुछ दिन में बनने वाली थी डॉक्टर

Ashok Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर के बीजेएस इलाके में रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा अनीता की मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. अनिता नागौर के मेड़ता तहसील के तालनपुर की रहने वाली है लेकिन फिलहाल परिवार जोधपुर में रहता है. खास बात यह है कि अनीता ने डॉक्टर बनने का ख्वाब देखा था और वह अपना ख्वाब पूरा करने से केवल कुछ दिनों की दूरी पर थी. 19 मार्च को उसके एमबीबीएस के अंतिम वर्ष की परीक्षा पूरी होनी थी लेकिन उससे पहले ही 8 मार्च को उसे हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई.

अनिता अपने गांव की पहली महिला डॉक्टर बनने वाली थी. अनीता का 2018 में नीट में सिलेक्शन हुआ था. गांव से मिजोरम एमबीबीएस करने के लिए गई लेकिन वहां की भाषा के साथ पढ़ाई पूरी करना बेहद कठिन था. अनीता फाइनल ईयर तक मेहनत करके पहुंच चुकी थी, अंतिम परीक्षा पूरी होने से पहले ही 8 मार्च को अचानक से हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: किरोड़ीलाल ने फोटो खिंचवाने से मना किया तो बाहर आकर बिफरे विधायक हुड़ला, देखें Video

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अनीता के छोटे पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि अनीता ने बताया था कि जैसे ही फाइनल एग्जाम पूरे होंगे तो मैं जोधपुर आकर इंटर्नशिप करूंगी लेकिन 8 मार्च को मौत होने से पूरा परिवार सदमे में आ गया है. मिजोरम के कॉलेज से 10 मार्च को अनीता का शव गांव पहुंचा और 11 मार्च को दाह संस्कार किया गया.

अनिता के पिता सोजत में पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं. एक भाई प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग सेंटर में पढ़ रहा है जबकि छोटा भाई भारतीय वायु सेना में कार्यरत है. अनीता ने अपने व्यवहार और अपनी शालीनता से कॉलेज में सबका दिल जीत लिया था. यही कारण था कि 8 मार्च को जब उसकी मृत्यु हुई तो कॉलेज में 9 मार्च को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: किरोड़ीलाल ने फोटो खिंचवाने से मना किया तो बाहर आकर बिफरे विधायक हुड़ला, देखें Video

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT