जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट: सांसद बेनीवाल ने पीड़ितों के लिए पीएम मोदी को पत्र लिख की ये मांग

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Jodhpur News: सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने पीड़ितों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की है. गौरतलब है कि हादसे के बाद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार से भी पीड़ितों को आर्थिक मदद देने की मांग की थी. गहलोत सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए चिरंजीवी योजना के तहत और 2 लाख रुपए सीएम रिलीफ फंड से देने की घोषणा की थी. वहीं घायलों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ निशुल्क इलाज का ऐलान किया था.

ध्यान देने वाली बात है कि शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में 12 दिसंबर को बारात निकलने वाली थी. इस दौरान बारातियों के लिए चाय बन रही थी. दूल्हा और उसका परिवार बन-ठनकर तैयार था. महिलाएं खुश थीं और मंगल गीत गा रही थीं. इसी दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट होने से चीख-पुकार मच गई. पूरे घर में आग लगी गई. जलते हुए लोग बाहर निकलते देखे गए. इस हादसे में अभी तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 24 लोग अभी भी अस्पताल में हैं. 

संसद में भी बेनीवाल ने उठाया मुद्दा
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दर्दनाक हादसे में पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का मुद्दा संसद में उठाया है. इसको लेकर सासंद बेनीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है. पत्र में बेनीवाल ने लिखा कि जोधपुर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पूरा क्षेत्र गमगीन है. ऐसी स्थिति में पीएम मोदी इस घटना का संज्ञान लें और पीड़ित परिवारों को विशेष सहायता पैकेज दें.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन से पूछा बेरोजगारी का समाधान, जानें जवाब 

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग
बता दें कि गुरुवार को अस्पताल के सामने समाज और पीड़ित परिवार वाले धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान लोगों ने घायलों को 25 लाख, मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. इस दौरान शेरगढ़ विधायक मीना कंवर, विधायक पुखराज गर्ग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. विधायक मीना कंवर ने पीएम मोदी, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह और सीएम अशोक गहलोत से पीड़ितों के लिए स्पेशल पैकेज और अधिकतम सहायता राशि देने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT