अपना राजस्थान मुख्य खबरें

जोधपुर: मारवाड़ी हॉर्स शो में दिखे एक से बढ़कर एक घोड़े, 3 फीट के घोड़े को देख हर कोई रह गया दंग, देखें

फोटो: अशोक शर्मा, राजस्थान तक

Jodhpur: जोधपुर में मारवाड़ हॉर्स शॉ (Horse show) में पहली बार शुक्रवार को आठवां दो दिवसीय ऑल इण्डिया मारवाड़ हॉर्स शो शुक्रवार को शुरू हुआ. ऑल इण्डिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी, जोधपुर व मारवाड़ी हॉर्स बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो ग्राउण्ड में इस शो का रंगारंग आगाज हुआ. जिसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला व पूर्व नरेश गजसिंह ने अश्वदेव रेवंत की पूजा अर्चना से की.

इस शो में मारवाड़ी नस्ल के पूरे देश से 150 से ज्यादा अश्व शामिल हुए. दुनिया के सबसे छोटे घोड़े फालाबेला का प्रदर्शन किया गया. अचरज की बात यह है कि महज ढाई से तीन फिट की उंचाई इस नस्ल की होती है. जिससे ऊंचे कई डॉग होते है. खास बात यह है कि इस घोड़े की औसत आयु 45 साल है, जो सामान्य घोड़ों से कहीं ज्यादा है.

फलाबेला नस्ल के इस घोड़े को मिनिएचर हॉर्स भी कहा जाता है. जो घोड़ों का छोटा रूप कहलाता है. इनका उपयोग हॉर्स शो में ही होता है. इनका मूल देश अर्जेंटीना है लेकिन इसके अलावा यूरोपीय देशों में भी यह पाए जाते हैं. इन्हे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इसके अलावा इस बार एक अरबी घोड़ा भी शो में शामिल हुआ है. हालांकि मुख्यत मारवाड़ी नस्ल के घोड़े ही शो का आकर्षण है.

इस बार करीब 150 मारवाडी घोड़े शो में आए हैं, अश्वपालन काफी महंगा शौक है. घोड़े के छोटे बच्चे को संतान की तरह पालना पड़ता है. प्रतापगढ़ से अपने 27 माह के वृहद के साथ आए रिजवान बताते हैं कि हर दिन डेढ़ से दो घंटे उसे देते हैं. अभी बच्चा है, हाइट छह फीट से ज्यादा और काला घोड़ा होने से काफी सुंदर दिखता है. मारवाड़ी नस्ल के घोड़े की पहचान की बात करते हुए रिजवान बताते हैं कि आठ से दस नस्ल होती है मारवाड़ी घोड़े में. इनकी पहचान इनके नाक और कान से होती है. इनके कान कर्व होकर उपर मिले हुए प्रतीत होते हैं. जो और किसी नस्ल में नहीं होता है. इसी तरह से इनके नाक की हड्डी के उभार से इन्हें पहचाना जाता है. इस प्रकार यह मारवाड़ी हॉर्स शो दो दिन तक चलेगा.

मुख्य सचेतक पद से महेश जोशी का इस्तीफा, सीएम ने किया मंजूर, इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी, जानें

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें