Loading the player...
Jodhpur: जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस की विधायक दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल को आंख दिखाई है. विधानसभा चुनाव से पहले दिव्या अब बेनीवाल पर खुलकर हमलावर हो रही हैं. दिव्या ने कहा कि रायकोरिया गांव में बड़ी पानी की टंकी बनकर दिखेगी तो आरएलपी वालों की हवा खराब हो जाएगी.
दिव्या ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर चुकी हैं, उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भी जनता उन्हें शानदार जीत दिलवाएगी. दिव्या ने कहा कि उन्होंने हर गांव-हर ढाणी की नब्ज टटोल ली है, और अब तो अपने सियासी विरोधियों से दो-दो हाथ करने को पूरी तरह से तैयार हैं.
दिव्या ने कहा उनमें दम है, अपनी जिद से सरकार से कोई भी काम करवाने का माद्दा रखती हैं, और जनता की सेवा में उन्होंने कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है और आगे भी बाकी नहीं छोड़ेंगी.