आपका जिला जोधपुर मुख्य खबरें

जोधपुर: 9वीं के 2 स्टूडेंट्स ने घर छोड़ा, पत्र में लिखा- 10 साल बाद पैसे कमाकर आएंगे, मम्मी रोना मत आप

फोटो: अशोक शर्मा, राजस्थान तक

Jodhpur: जोधपुर के शास्त्री नगर में सेंट पॉल स्कूल के बाहर शनिवार को स्कूल (St Paul School) की छुट्टी के बाद 9वीं क्लास में पढ़ने वाले दो दोस्त अपने घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों और स्कूल स्टॉफ में हड़कंप मच गया. बच्चे घर नहीं जाकर कहीं बाहर निकल गए.

जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद दोपहर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो तुरंत आनन-फानन में परिजन स्कूल पहुंचे. जहां स्कूल से उन्हें कहा गया कि बच्चे तो निकल चुके हैं लेकिन तब स्कूल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो दोनों दोस्त स्कूल की टैक्सी में जाने की बजाए शास्त्री सर्किल होते हुए निकल लिए.

पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला

इस जानकारी प्राप्त करने के बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शास्त्री सर्किल स्थित आंटी पिज्जा की दुकान कि सीसीटीवी खंगाले. जहां वह दोपहर 11:53 पर जाते हुए दिखे. पुलिस ने घर वालों से बात की तो पूछताछ में पता चला कि एक बच्चे ने घर में रखे गुल्लक में से पैसे लिए हैं. वह पास में एक लेटर छोड़कर घर से निकले हैं.

दोनों एक ही क्लास में पढ़ते हैं

शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह कड़वासरा ने बताया कि दोनों स्टूडेंट एक ही क्लास में पढ़ते हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के सीसीटीवी खंगाले तो रेलवे स्टेशन से टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ते हुए के फुटेज सामने आए, जिस पर तुरंत डीसीपी गौरव यादव ने रेलवे एसपी पूजा अवाना को दोनों बच्चे की जानकारी दी. जिस पर रेलवे पुलिस ने जैसलमेर पर दोनों बच्चों को दस्तयाब कर लिया है.

घर पर लैटर छोड़ा, जिसमें लिखा- पैसे कमा कर वापस आएंगे

थाना अधिकारी ने बताया कि घर पर मिले एक पत्र में बच्चे ने लिखा की हम दोनों दोस्त अपनी मर्जी से घर से बाहर जा रहे हैं. कोई चिंता मत करना. 8-10 साल बाद पैसे कमा कर वापस आएंगे. मम्मी पापा से मैं बहुत प्यार करता हूं रोना मत. आपकी याद बहुत आएगी मम्मी. जैसा चल रहा है वैसे ही चलते रहना. दुखी मत होना क्योंकि मैं वापस जरूर आऊंगा.

जैसलमेर से रेलवे पुलिस ने किया दस्तयाब

पत्र मिलने के बाद दोनों बच्चों के परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने रेलवे की जीआरपी पुलिस के सभी जगह सूचनाएं दी गई. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जैसलमेर में रेलवे के हेड कांस्टेबल दुर्गसिंह ने दोनों बच्चों को साधारण डिब्बे से दस्तयाब कर लिया. शास्त्री नगर पुलिस दोनों बच्चों को लेने के लिए जैसलमेर निकल चुकी है.

जैसलमेर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर इलाके से बरामद की 40 करोड़ की हेरोइन, जानें

अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई युवक के दादा ने पाकिस्तानी लड़की से तय किया रिश्ता, फिर वीडियो कॉल पर हुई अनोखी शादी, जानें