Jodhpur: जोधपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म का स्टेटस लगाने वाले एक युवक की पिटाई कर दी. घटना के बाद उदय मंदिर में मामला दर्ज करवाया गया है. इस घटना के बाद बीजेपी सांसद ने तुष्टीकरण की राजनीति करने का बयान दिया है.
इस पूरी घटना पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. राठौड़ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर केरला मूवी देखने की अपील की.
सांसद ने फिल्म देखने की अपील की
सांसद राठौड़ ने कहा कि एक फिल्म देखने से हमारी बेटियां सुरक्षित रह सकती है तो हर समाज को यह फिल्म देखनी चाहिए. राठौड़ ने कहा के जोधपुर के उदयमंदिर थाना इलाके में एक केस दर्ज है. कुछ विशेष समुदाय के लड़कों ने एक दलित लड़के को घर से बाहर निकाल कर इसलिए पीटा क्योंकि उसका व्हाट्सएप पर स्टेटस था केरल स्टोरी.
विशेष समुदाय को लेकर बोले सांसद
राठौड़ ने कहा कि विशेष समुदाय के लड़कों को सोचना चाहिए उनकी इस हरकत से पूरा समाज बदनाम हो रहा है. यह राज्य के मुख्यमंत्री का क्षेत्र है, इसके बावजूद भी इस तरीके का मामला हो रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. मेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह है सचिन-गहलोत, सचिन-गहलोत का यह जो खेल खेला जा रहा है इस खेल को बंद करिए और इस तरह की तुष्टिकरण की राजनीति को तुरंत बंद करिए. वहीं राठौड़ ने आग्रह किया है कि आप सभी केरल स्टोरी मूवी देखिए और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने का आव्हान किया है.