Rajasthan News: कांग्रेस की सियासत फिलहाल सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की तनातनी के बीच उलझ कर रह गई है. दिलचस्प बात यह है कि गहलोत को सिर्फ पायलट ही चुनौती नहीं दे रहे है. बल्कि उनके बेटे आरन पायलट ने भी मोर्चा खोल दिया है. अपने पिता की ताजपोशी का बेसब्री से इंतजार कर रहे जूनियर पायलट ट्वीटर पर एक के बाद एक सियासी तीर चला रहे है. पिता का फोटो ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि आए हैं तो जिता कर ही जाएंगे.
ऐसे ही एक ट्वीट मेंं राहुल गांधी के साथ अपने पिता सचिन पायलट की एक साथ तस्वीर शेयर करते हैं. जिसमें राहुल गांधी सचिन पायलट के कंधे पर हाथ रखते हैं. यानी आरन भी आलाकमान के हाथ और साथ को बखूबी समझते है. तभी तो तस्वीरों के साथ मायने भरे अंदाज में लगातार ट्वीट कर रहे.
आरन ने लिखा सफर जारी है अब देश जोड़ने की बारी है
वहीं अगले ट्वीट में वे रणदीप सुरजेवाला ,राहुल गांधी और पायलट साथ है. भारत जोड़ो यात्रा की बात में लिखते है कि सफर जारी है अब देश जोड़ने की बारी है. जूनियर पायलट के ये ट्वीट बता रहे है कि पिता की तरह वह भी सियासी दांव पेंच सीख रहे है. खास बातय यह है कि प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और पूर्व डिप्टी सीएम पायलट की फोटो के साथ ट्वीट में लिखा कि हो गई मुलाकात. शायद बेटे आरन को इस मुलाकात में पिता का सियासी भविष्य नजर आ रहा है. इन तमाम ट्वीट को देख कर लग रहा है मानो इस समय गहलोत को पायलट नहीं बल्कि उनके बेटे आरन चुनौती दे रहे है. पिता के समर्थन में लगातार शायरी किए जा रहे है. यहां तक कि कल देर रात एक ट्वीट में पायलट को 7 करोड़ राजस्थानी की उम्मीद बता दिया.
1 Comment
Comments are closed.