मुंबई से उदयपुर के इस खास मंदिर में पूजा करने पहुंची कंगना रनौत, ये है खास कनेक्शन
Kangana Ranaut in Udaipur: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची. हाल ही में आने वाली फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग कर वह उदयपुर पहुंचीं हैं. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से कंगना लीला होटल पहुंची हैं. हाल ही में आने वाली फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग कर वह उदयपुर पहुंचीं हैं. आपको बता […]

Kangana Ranaut in Udaipur: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बुधवार को उदयपुर एयरपोर्ट पहुंची. हाल ही में आने वाली फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग कर वह उदयपुर पहुंचीं हैं. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट से कंगना लीला होटल पहुंची हैं. हाल ही में आने वाली फिल्म चंद्रमुखी की शूटिंग कर वह उदयपुर पहुंचीं हैं.
आपको बता दें कि उदयपुर के पास जगत कस्बे में अंबिका माता का प्राचीन मंदिर है. इसी मंदिर में नवरात्री की पूजा करने के लिए एक्ट्रेस पहुंची हैं. इस मंदिर से एक्ट्रेस का पुराना नाता है. दरअसल, उदयपुर के इसी मंदिर में कंगना रनौत और उनके परिवार की कुलदेवी है.
यह मंदिर उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर हैं और 10वीं सदी में बनाया गया था. कंगना ने कहा था कि यह मंदिर उनके सपनों में आता था. कंगना अंबिका माताजी के दर्शन करने के लिए उदयपुर आती है. कंगना इसी मंदिर से ज्योत लेकर हिमाचल गई. उन्होंने मंडी के पास अपने पैतृक गांव धबोई में मंदिर बनवाकर प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी. संभावना है कि नवरात्रि के चलते वह इस मंदिर में भी जाए. जानकारी यह भी हैं कि उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में विशेष पूजा करेगी.