अपना राजस्थान

फतेहपुर शेखावटी में कश्मीर जैसे नजारे, सुनहरे रेत के धोरों पर जमी बर्फ, अलाव का सहारा

फोटो: राजस्थान तक

Weather Report: राजस्थान (Rajasthan) के शेखावाटी (Fatehpur Shekhawati) में ठंड ने प्रचण्ड रूप ले लिया है. जहां शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदेश के कई जिलों में आज भी तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस रहा. कई जगह ठंड की तस्वीरे हैरान कर देने वाली है. जिसे देखकर हर कोई राजस्थान को कश्मीर समझ बैठेगा. जबकि तस्वीरे राजस्थान का रेतीले इलाके फतेहपुर शेखावाटी की है. मई जून मे धरती यहां आग उगलती है. सड़क तपती है. सड़क पर पापड़ सेकने की तस्वीरे आती है. पारा 45 से 50 डिग्री रहता है लेकिन अब यहां पारा माइनस 1.8 डिग्री पहुंच गया.

ठंड का असर ऐसा हो रहा है कि फसलों मे दिया गया पानी बर्फ बन गया. खेत की मेड़ के तारों पर बर्फ ही बर्फ नजर आई. पानी की पाइपों से बर्फ निकल रही है. राजस्थान के रेत के धोरे मानों कश्मीर बने है. रेत के धोरो ने ग्लेशियर का रूप ले लिया है. जमाव बिन्दू के कारण सीकर कलेक्ट्रर अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों के नर्सरी से आठवीं तक की 7 जनवरी तक छुट्टी कर दी. बावजूद 90 प्रतिशत निजी स्कूल खुले हुए हैं. अल सुबह ठंड से ठिठूरते बच्चें स्कूल जा रहे है. फतेहपुर के बावड़ी गेट व बाजार सहित सभी दुकानों पर बहार लोग अलाव जलाए दिनभर बैठे हैं.

बर्फबारी के बाद आ रही उत्तरी हवाओं से शेखावाटी में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी शुरू हो गई है. फतेहपुर में लगातार तीसरे दिन न्यूनतम तापमान जमाव बिन्दू से नीचे माइनस 1.8 डिग्री दर्ज किया गया. कड़ाके की सर्दी के कारण बुधवार की रात सर्दी के सीजन की सबसे सर्द रात रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में अति शीतलहर या शीतलहर चलेगी. सीकर में तेज सर्दी के कारण मध्यरात्रि बाद ही खुले में बर्फ जमनी शुरू हो गई.

सुबह घना कोहरा छाया. दृश्यता 15 मीटर से कम रहने के कारण आवागमन बाधित हो गया. गलन बढ़ने से नमी की मात्रा 92 प्रतिशत तक पहुंच गई. दोपहर में मौसम साफ रहने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. दिन ढ़लते ही लोगों ने अलाव तापने शुरू कर दिए. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री दर्ज किया गया.

सर्दी का सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर, बैंगन, टिंड़ा, खीरा की फसलों में हुआ है. अगेती सरसों में फूल बन रहे थे. फली का दाना सर्दी से सिकुड गया. मटर में फली में दाने झुलस गए. नए फूल आने बंद हो गए. छोटी मटर की बढ़वार रुक गई. रबी की फसलों में भी कहीं-कहीं 20 से 30 प्रतिशत के नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: एसीबी के फरमान पर हनुमान बेनीवाल बरसे- भ्रष्ट अफसरों को बचाने का तुगलकी फरमान हो रद्द

1 Comment

Comments are closed.

IAS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video नींव में इतने किलो चांदी की ईंट रखकर शुरू हुआ तेजाजी मंदिर का काम, देखें Vande Bharat: अजमेर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें कितना होगा किराया कथावाचक देवकीनंदन ने दिया विवादित बयान, जनसंख्या नियंत्रण पर कह दी ये बात, जानें राज्य कर्मचारियों को CM गहलोत ने दिया बड़ा तोहफा, देखें