मुख्य खबरें राजनीति

राज्यपाल बनने के बाद पहली बार मेवाड़ पहुंचे कटारिया, हुआ भव्य स्वागत, कल होगा विदाई समारोह, जानें

तस्वीर: महेंद्र बांसरोटा, राजस्थान तक

Rajasthan News: असम का राज्यपाल बनने के बाद गुलाब चंद कटारिया शनिवार को पहली बार मेवाड़ की धरती पर पहुंचे. यहां उदयपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया. रविवार को उनका विदाई समारोह होगा. कटारिया को लोगों ने उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से जीताकर लगातार कई बार विधानसभा में पहुंचाया है. काफी संख्या में लोग उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उनके मन में कटारिया के लिए काफी सम्मान और उत्सुकता देखने को मिली.

गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि मेरा जीवन कुछ इस तरीके से सामान्य रहा है कि मेरे पिताजी का ट्रांसफर होने के बाद उदयपुर में मैं अपनी पढ़ाई अकेला रहकर करता था. ऐसे में मैं खुद अपना खाना बनाता रहा हूं. लंबे अरसे तक यह संयोग था कि मैं खुद हाथों से ही खाना बनाकर खाता था. ऐसे में उनके जीवन को अगर देखा जाए तो काफी मुश्किल भरा जीवन रहा. लेकिन उन मुश्किलों से निकलकर कटारिया ने राजनीति में अपनी अलग छाप छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आईने की तरह काम करेगी. उन्होंने आम आदमी की तरह अपने जीवन में संघर्ष करके राज्यपाल तक का सफर तय किया है.

प्राइवेट स्कूल में मास्टर से लेकर असम के राज्यपाल तक का सफर
गुलाब चंद कटारिया ने अपने सफर की शुरुआत एक प्राइवेट स्कूल में टीचर के रूप में की थी. उसके बाद जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा तो पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते रहे. वसुंधरा सरकार में वह कई बड़े पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष के रूप में शानदार विपक्ष की भूमिका भी निभाई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा कि जब कटारिया कैमरे के सामने होते हैं तो हमारी सरकार की और हमारी ऐसी की तैसी कर के रख देते हैं. गहलोत ने तो यह भी कहा कि मेरी भी ऐसी की तैसी कर के रख देते हैं. जाहिर सी बात है कि गुलाब चंद कटारिया अपने काम को बखूबी निभाना जानते हैं और इसी के चलते अब उन्हें असम के राज्यपाल के रूप में मनोनीत किया गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 46 साल पहले ही भैरोंसिंह शेखावत ने लागू कर दी थी शराबबंदी, लेकिन हार गए अगला चुनाव

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video