आपका जिला कोटा मुख्य खबरें

कोटा: बदमाशों ने इस छोटी सी बात पर सरेआम मचाया उत्पात, 7 कारों और दो मकानों में की तोड़फोड़

फोटो कोलाज: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक.

Kota News: कोटा में आधी रात बदमाशों का आतंक देखने को मिला. रंगबाड़ी इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात बदमाशों ने करीब 7 गाड़ियों और दो मकानों में तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि बदमाशों को देर रात गाड़ियों से इलाके में चक्कर लगाने से मना किया गया तो झगड़ने लगे और तोड़फोड़ मचा दी.

बताया जा रहा है कि बदमाश पहले स्थानीय लोगों से उलझे और फिर वहां से चले गए. थोड़ी देर बाद लौट कर आए और घरों के दरवाजों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया. फिर जमकर तोड़फोड़ मचाया. फिर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: जमीन विवाद में महिला के साथ की मारपीट, बचाव में आए परिजनों को भी किया घायल

अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं. लोगों ने इसकी शिकायत थाने में की है. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना रंगबाड़ी इलाके में परमानंद ठेकेदार की गली की है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब 7 गाड़ियों के शीशे तोड़े और घरों पर पत्थर बरसा दिए. आरोपियों ने 7 दिन पहले ही यहां किराए पर मकान लिया और रहने लगे थे.

नींद से उठे तो देखा कि तोड़-फोड़ हो रही है
पीड़ित ममता नागर का कहना है कि सभी सो रहे थे. उनका बेटा पढ़ रहा था. तभी बाहर से कुछ टूटने की आवाज आई. बेटे ने देखा तो बताया कि बाहर गली में गाड़ियों में तोड़फोड़ हो रही है. इतने में घर के ऊपर भी पत्थर लगे. घर के बाहर कुंडियां बंद कर दी थीं तो बाहर कोई निकल ही नहीं पाया. खिड़कियों के शीशे भी टूट गए.

खिड़की पर कूलर होने से बचा मासूम
पीड़ित ने बताया कि घर में नवजात के साथ मां सो रही थी. खिड़की पर कूलर लगे होने से बच गए नहीं तो पत्थर भीतर आ सकते थे. कई खिड़कियों के शीशे टूटे हैं और पत्थर भीतर भी गए हैं.

महावीर नगर थाना अधिकारी का कहना है कि रंगबाड़ी क्षेत्र में रात 12:30 बजे जो घटना हुई है उसमें पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली है. गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि चार से पांच लोग थे. पहले कोई छोटा-मोटा झगड़ा हुआ था. उसके बाद में उन्होंने गाड़ियों और मकानों के शीशे तोड़े. मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. फिर भी कुछ सामने आता है तो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस उचित कार्रवाई करेगी. यह भी पता चल रहा है कि कोई पुरानी रंजिश थी और किराए का मकान लेकर रह रहे थे. क्या रंजिश थी यह भी पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई सात दिन के पुलिस रिमांड पर, VC के जरिए जयपुर कोर्ट में किया पेश

जानिए कौन हैं खूबसूरत IAS परी बिश्नोई जो करने जा रही हैं बीजेपी MLA से शादी पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर केस दर्ज, कुंभलगढ़ किले को लेकर दिया ये विवादित बयान, जानें महाराणा प्रताप के वंशज की BJP में जाने की चर्चाएं तेज, ऑस्ट्रेलिया से की है पढ़ाई जैसलमेर के ये 5 प्लेस हैं इतने खास कि मिस करना होगी बड़ी भूल, जानें पूरी डिटेल मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें