कोटा: स्टेट GST टीम ने सेंट्रल स्क्वायर मॉल पर मारा छापा, दर्जनों दुकानों के लेनदेन की हुई जांच

Kota news: कोटा में स्टेट जीएसटी की टीम ने गुमानपुरा में सर्च कार्यवाही की. स्टेट जीएसटी की टीम ने गुमानपुर स्थित सेंटर स्क्वायर मॉल में जीएसटी चोरी की सूचना मिली थी. इस दौरान कई मोबाइल दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर जीएसटी चोरी की जांच के लिए सर्च किया. जानकारी के अनुसार टीम को पिछले कई […]

NewsTak
social share
google news

Kota news: कोटा में स्टेट जीएसटी की टीम ने गुमानपुरा में सर्च कार्यवाही की. स्टेट जीएसटी की टीम ने गुमानपुर स्थित सेंटर स्क्वायर मॉल में जीएसटी चोरी की सूचना मिली थी. इस दौरान कई मोबाइल दुकानों और ब्यूटी पार्लर पर जीएसटी चोरी की जांच के लिए सर्च किया. जानकारी के अनुसार टीम को पिछले कई दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि मोबाइल दुकान संचालक और ब्यूटी पार्लर व्यवसाय जीएसटी चोरी कर रहे हैं.

शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए जीएसटी की टीम गुमानपुरा मेन रोड पर स्थित सेंट्रल स्क्वायर पहुंची. इसके बाद दुकानों में जाकर कार्यवाही शुरू की गई. कार्रवाई के दौरान मॉल को चारों तरफ से पुलिस द्वारा सीज करवाकर अंदर और बाहर किसी को नहीं आने-जाने दिया. जीएसटी टीम ने सेंटर स्क्वायर मॉल में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों और ब्यूटी पार्लर में कार्यवाही करते हुए उनके बिल चेक किए साथ ही कागजात की जांच की.

दुकानों के अलावा इनके गोदामों में भी जांच की गई. एडिशनल कमिश्नर एसडी मीणा बताया कि मॉल में कई मोबाइल की दुकान हैं और ब्यूटी पार्लर हैं. इनके द्वारा जीएसटी चोरी करने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर शुकवार को टीम सर्च करने पहुंची है. सभी दुकानदारों के बिल चेक किए गए हैं. जीएसटी चोरी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: हनुमान बेनीवाल का बड़ा खुलासा, बोले- हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा मेरी वजह से जीते चुनाव

    follow on google news