Kota News: कोटा जिले में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन फोटो क्लिक कर स्टेटस लगाने और फोटो वायरल कर उसे बदनाम करने का मामला सामने आया है. नाबालिग का आरोप है कि आरोपी युवक तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. आरोपी नाबालिग का अक्सर पीछा करता है और फोन पर बात करने का दबाव बनाता है.
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके हाथ की आइसक्रीम को जबरदस्ती खाते हुए फोटो क्लिक कर लिया था. 17 साल की छात्रा ने मंडाना थाना में मामला दर्ज करवाया है. घटना 15 दिसंबर की है. शिकायत पर पुलिस ने 27 दिसंबर को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित छात्रा की शिकायत के मुताबिक 15 दिसंबर को वह अपने गांव से कोटा के कॉलेज के लिए निकली थी. रास्ते में गांव का युवक सलमान बाइक पर आया. उसने कॉलेज छोड़ने की बात कह बाइक पर बैठाया और जबरदस्ती कोटा ले गया. वहां वो कोटा के सिटी मॉल में ले गया. सिटी मॉल आइसक्रीम खाते वक्त वो जबरन नाबालिग के हाथ की आइसक्रीम खुद खाते हुए फोटो क्लिक कर लिया.
आरोपी ने दी धमकी- ट्रक के आगे धक्का दे दूंगा
आरोपी नाबालिग पर फ्रेंडशिप करने का दबाव बनाने लगा. छात्रा ने मना किया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह ट्रक के सामने धक्का दे देगा. खुद मर जाएगा या पीड़िता को मार देगा. इधर आरोपी ने नाबालिग की तस्वीर स्टेटस पर लगा ली और वायरल कर दिया. जब पड़ोसियों ने नाबालिग के पिता को इसकी सूचना दी तो मामला सामने आया. इसके बाद पीड़िता ने पिता के साथ थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.