आपका जिला कोटा मुख्य खबरें

कोटा: वीरांगना का जीना दुर्भर, चप्पे-चप्पे पर घर के बाहर पुलिस बल तैनात, सब्जी लेने भी नहीं जा सकती

फोटो: चेतन गुर्जर, राजस्थान तक

Kota: कोटा के सांगोद से शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना को पुलिस जब से जयपुर से उठाकर सांगोद उनके घर पर लेकर आई है. तब से घर में कैद कर रखा है. इसके चलते वीरांगना ना ही मंदिर जा सकती. ना ही अपने बच्चों का एडमिशन करा सकती. यहां तक कि घर का राशन लेने भी बाहर नहीं निकल सकती. उस पर पुलिस ने पाबंदी लगा रखी है. वीरांगना मधुबाला के घर के बाहर सिविल ड्रेस में बड़ी संख्या में महिला पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. जो पूरे घर के चारों ओर बैठी रहती है और जो पुलिस के जवान हैं उनको चौराहे और गलियों के कोनों पर लगाया गया है.

वीरांगना मधुबाला मीणा जब सांगोद थाना अधिकारी को पुलिस के सिक्योरिटी हटाने के लिए कहती है तो सांगोद थाना अधिकारी राजेश कुमार सोनी वीरांगना को धमकाते हैं कि तुम कहीं भी बाहर निकलेगी तो हमें बता कर निकलोगी. जब वीरांगना मना कर देती है कि आप कौन होते हो. मैं आपको क्यों बताऊं? सांगोद थाना के मुखिया जी कहते हैं नहीं बताओगी तो पुलिस का जाब्ता ऐसे ही लगा रहेगा और इतना ही नहीं पुलिस वीरांगना पर यह और दबाव बना रही है कि आप मीडिया में यह बोल दो कि आपके साथ जयपुर में कोई मारपीट नहीं की गई थी.

बाजार में सामान लेने जाने या मंदिर जाते समय पुलिस जवानों के पीछे-पीछे चलने के कारण वीरांगना परेशान है. वीरांगना के घर का राशन खत्म होने की सूचना पर सांगोद के पूर्व विधायक व बीजेपी नेता हीरालाल नागर शुक्रवार को जरूरत की राशन सामग्री लेकर वीरांगना के घर पहुंचे. हीरालाल नागर ने पुलिस के आला अधिकारियों से वीरांगना के घर के बाहर पुलिस कर्मियों के तैनात करने का कारण पूछा, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

हीरालाल नागर ने बताया कि वीरांगना का छोटा देवर चोटिल हो गया था. वीरांगना अपने बुज़ुर्ग सास-ससुर से भी मिलने अपने पैतृक गांव विनोद कला जाना चाहती थी. दोपहर में वीरांगना को अपनी गाड़ी में बैठाकर गांव के लिए निकले. उस समय 4 बाइक पर 8 लोग पीछे-पीछे आए. हम तीन अलग-अलग गांव में गए. वहां भी बाइक सवार पीछे पीछे आए. हम तीनों जगह बैठकर वापस सांगोद लौटे. बाइक सवार भी हमारे पीछे-पीछे वापस सांगोद आए.

हीरालाल ने कहा कि जब वीरांगना को अपनी कार में बैठाकर कर उनके पैतृक गांव ले जाने लगा, तब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और पूछताछ की. लेकिन पुलिसकर्मियों को कुछ नहीं बताया. हीरालाल ने कहा कि देश की वीरांगनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए. उनके साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है जैसे वह कोई अपराधी हो. ये निंदनीय है.

वीरांगना मधुबाला मीणा का कहना है मैं शनिवार को जब झालावाड़ आई मेरे परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने तो सांगोद से मेरे पीछे कोई नहीं था. उसके बाद बीच रास्ते से पुलिस बिना बत्ती की गाड़ी और सिविल ड्रेस में महिला पुलिस और 4 जवानों के साथ मेरी गाड़ी के पीछे-पीछे झालावाड़ जहां पर मेरा प्रभारी प्रोग्राम था वहां पर पहुंचे और मैं जहां भी जाती हूं पुलिस मेरे पीछे-पीछे जाती है, ऐसा मैंने क्या गुनाह कर दिया. सरकार के लिए जो मुझे इस तरह से परेशान किया जा रहा है. मैं कोई जयपुर थोड़ी जा रही थी. मैं तो मेरे परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने झालावाड़ जा रही थी. ऐसे में पुलिस और सरकार मेरे साथ क्या करना चाहती है. मुझे इस तरह से क्यों परेशान किया जा रहा है पुलिस जब मेरे पीछे-पीछे जाती है तो मुझे अच्छा नहीं लगता लोग मेरे बारे में क्या सोचते होंगे.

यूं देसी अंदाज में नजर आए निर्मल चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

मात्र 2 घंटे में दिल्ली से जयपुर, वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जारी, देखें डिटेल राजस्थान: कौन हैं गायत्री विश्नोई, जिन्हें केजरीवाल ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान: उपप्रधान से कैसे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बने सीपी जोशी, देखें राजस्थान में इंटरकास्ट मैरिज करने पर अब मिलेंगे इतने लाख रुपये, जानें इस शाही ट्रेन में एक व्यक्ति का किराया है 18 लाख, अंदर महल जैसी सुविधाएं, देखें राजस्थान: CM गहलोत का बड़ा फैसला, किसानों को मिलेगी राहत, देखें कंगना उदयपुर में मनाएगी बर्थडे, इस खास जगह पर होगा सेलिब्रेशन, देखें राजस्थान की खूबसूरत IAS परी बिश्नोई ने बीजेपी MLA से की सगाई, देखें तस्वीरें नवरात्रि पर 200 लोग पड़े बीमार, IAS टीना डाबी ने ऐसे संभाला मोर्चा, देखें जया किशोरी ने बताया- क्या है विवाह? खुद की शादी को लेकर किया ये खुलासा ‘मैं ससुराल नहीं जाऊंगी…’ विदाई के बाद बीच रास्ते अड़ गई दुल्हन, जानें पूरा मामला नवरात्रि में पूजा करने उदयपुर के इस मंदिर में पहुंची कंगना रनौत, जानें क्या है मान्यता झालावाड़ में तोते भी हुए नशेड़ी, अफीम खाकर ऐसे रहते हैं मदमस्त, देखें इलाज से किया इनकार तो बढ़ेंगी हॉस्पिटल की मुश्किलें, जानें राइट टू हेल्थ की डिटेल IAS टीना की राह पर छोटी बहन रिया डाबी भी, देखें तस्वीरें राजस्थान से गुजर रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे के नाम हैं कई रिकॉर्ड्स, यहां जानें अजमेर: 30 फीट ऊपर से टूटा झूला, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें