रामलाल जाट पर बरसे मंत्री हेमाराम, कहा- पायलट और हमें छोड़कर सरकार बना लेंगे? बनाकर दिखाए

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan: राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने इशारों-इशारों में पायलट खेमे पर बड़ा निशाना साधा है. इसके बाद पायलट खेमे के और गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी रामलाल जाट पर पलटवार किया है. मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि मंत्री रामलाल जाट अनुशासनहीनता की बात करते हैं तो रामलाल जाट ये बताएं कि 25 सितंबर को रामलाल जाट कहां थे. जब सोनिया गांधी के कहने पर मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन जयपुर में विधायक दल की बैठक लेने आए थे. क्या वो अनुशासनहीनता नहीं थी? मंत्री हेमाराम ने कहा कि रामलाल जाट को मंत्री से क्यों हटाया गया था, ये पूछो उनसे?

रामलाल जाट ने कहा था कि पार्टी ने जिसे मुख्यमंत्री बनाया है, उसे डिस्टर्ब करने की जगह उसका सपोर्ट करना चाहिए. इसके जवाब में मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि कौन किसको डिस्टर्ब कर रहा है. ये लोग हमें अछूत समझते हैं. इनको लगता है कि पायलट और हमें छोड़कर ये लोग सरकार बना देंगे. हेमाराम चौधरी ने कहा कि ये मंत्री जी कुछ भी कर सकते है, चाहे तो अपने दम पर सरकार बना लें. लेकिन इस तरह के बयानों से कांग्रेस कमजोर हो रही है. ये उन्हें सोचना चाहिए और इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. सब मिलकर मेहनत करेंगे, कांग्रेस को मजबूत करेंगे. तभी सरकार रिपीट हो पाएगी.

इनके कहने से कांग्रेस छोड़कर नहीं जाएंगे हम, ये जाएंगे ; हेमाराम चौधरी
हेमाराम चौधरी ने रामलाल जाट पर तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या इनके कहने से हम कांग्रेस छोड़कर चले जाएंगे. हम नहीं जाएंगे, ये ही जायेंगे. जब 1977 में कांग्रेस हार गई थी ना? उस समय जो कांग्रेस के भूपत थे ना, जो अपने आपको बाहुबली मानते थे और ये समझते थे कि हमारी वजह से ही कांग्रेस है. वो इंदिरा जी और कांग्रेस को छोड़कर चले गए थे. उसके बाद इंदिरा जी ने वापस पार्टी खड़ी की थी और 1980 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. मंत्री हेमाराम ने कहा कि जिस समय इंदिरा जी को जेल में डाला गया था तब हम लोग जेल गए थे. ये रामलाल जी को पूछो कि उस समय आप इंदिरा जी के साथ जेल गए थे क्या? लेकिन, इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. ये कांग्रेस को कमजोर करने वाला बयान है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छुआछूत ही हुआ, अछूत ही मानते है हमको
हेमाराम चौधरी ने कहा कि अगर ऐसे ही एकतरफा बयान देंगे, ऐसे ही करेंगे, एकतरफा चलेंगे, हमको अछूत मानेंगे, हमारे ऊपर हमला करेंगे, ये मंत्री जी का बयान आया है. ये एकतरफा नहीं है तो क्या है? इस बयान से मंत्री जी संदेश क्या देना चाहते है ?

मंत्री की नसीहत; ऐडी से चोटी का जोर लगा दें, तब भी पायलट जितने लोग इकट्ठे नहीं कर सकते
मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि पायलट की हैसियत नहीं है क्या? पायलट को उस दौरान राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. जब प्रदेश में कांग्रेस के मात्र 21 विधायक थे. जिसके बाद उस आदमी ने दिन-रात एक करके पूरे राजस्थान में दौड़ भाग की और वापस कांग्रेस को सत्ता में आई. सरकार बनने के बाद में उस आदमी के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है, उसके समर्थकों के साथ होता है, उसके प्रशंसकों के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो क्या ये ठीक है क्या? पायलट के पास आज विधायक के पद को छोड़कर क्या पद है, सिर्फ विधायक तो उसके साथ है. लेकिन वो जहां जाता है, हजारों लोग उनको सुनने के लिए खड़े हो जाते है, ये उनकी लोकप्रियता नहीं है तो क्या है? हेमाराम चौधरी ने नसीहत देते हुए कहा कि ‘जो लोग अपने आपको कांग्रेस का धणी मानते हैं ना, ये लोग ऐड़ी से चोरी तक का जोर लगा दे, तभी भी इतने लोग इकट्ठे नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री को पायलट और हाईकमान से बात करनी चाहिए
राजस्थान तक से खास बातचीत करते हुए मंत्री हेमाराम चौधरी ने सीएम तक को नसीहत दे डाली. मंत्री हेमाराम ने कहा कि मुख्यमंत्री अकेले दौरे कर रहे है, पायलट कहीं नजर नहीं आ रहे है. ऐसे में सचिन पायलट को बुलाकर बात करनी चाहिए, हाईकमान से बात करनी चाहिए. इन दौरों से ये संदेश देना चाहते है कि हमें पायलट की जरूरत नहीं है, बिना पायलट के उनके समर्थकों के और बिना हेमाराम के ही कांग्रेस को ले आएंगे और 2023 में सरकार बना लेंगे. हेमाराम चौधरी ने कहा कि ‘जनता आपको चाह लें तो बना लो सरकार.’ हेमाराम चौधरी ने कहा कि मैं तो मानता हूं, जनता तो पायलट को चाहती है और बाकी क्या स्थिति है और क्या नहीं है, ये आने वाले टाइम में होने वाले चुनावों में ही सामने आएगा.

ADVERTISEMENT

रामलाल जाट पर मंत्री हेमाराम चौधरी का पलटवार, बोले; अनुशासन भंग किसने किया ?
रामलाल जाट ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस में अनुशासन है, इसीलिए ही बीजेपी सरकार बनाती है. इसके जवाब में हेमाराम चौधरी ने कहा कि अनुशासन भंग किसने किया 25 सितंबर को जो घटना हुई उसमें अनुशासन बंद किसने किया. उसमें आगे कार्रवाई नहीं हुई, इन सब बातों पर मैं नहीं जाना चाहता.

पायलट ने कुछ गलत नहीं कहा ; हेमाराम चौधरी
राइट टू हेल्थ बिल और जयपुर धमाकों के मामले पर बोलते हुए मंत्री हेमाराम ने कहा कि पायलट ने कुछ गलत नहीं कहा. डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अस्पतालों में मरीज परेशान हो रहे है. सरकार को चाहिए कि डॉक्टरों को बुलाकर उनसे वार्ता करे, ताकि इसका कोई हल निकले. मंत्री हेमाराम ने कहा कि जयपुर बम धमाकों में 80 लोग मारे गए थे, सजा एक को भी नहीं. मैं किसी को दोषी नहीं मानता, लेकिन जो हुआ क्या ठीक हुआ क्या. इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट जा रही है सरकार, क्यों जा रही है ? इसलिए तो जा रही है कि पायलट साहब ने सही कहा. नहीं जाए तो सरकार को जवाब देना भारी पड़ जाए. इसलिए ही तो सुप्रीम कोर्ट जाकर, एएजी को हटाकर इसे रफा दफा करने में लगी है सरकार.

ये चाहते हैं कि हम जनहित की बात ना करें और केवल गुणगान करें; हेमाराम चौधरी
रामलाल जाट के बयान पर बोलते हुए मंत्री हेमाराम ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री को डिस्टर्ब कर रहा है? अब जनहित के मुद्दों को लेकर पर हम बोलते है और ये उन्हें अनुशासनहीनता लगता है तो हमारे खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्रवाई कर दें सरकार. ये चाहते है कि हम केवल इनका गुणगान करें, जनता के हित पर कुछ ना बोलें. लेकिन हम तो सरकार की अच्छी योजनाओं को लेकर भी बोलेंगे और कहीं सरकार में कमियां लगेगी वो भी बोलेंगे. पायलट साहब भी करेंगे, मैं भी करूंगा और अन्य लोग भी करेंगे. ये हमें जो नुकसान पहुंचाना चाहे, पहुंचा दें. मंत्री हेमाराम ने कहा कि सरकार को रिपीट करवाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, सबको साथ लेकर चलना होगा. कोई व्यक्ति एकतरफा चलकर सरकार नहीं बना सकता.

राजस्थान: कोरोना के एक्टिव केस बढ़े, इस जिले में कोरोना से हुए एक मौत, मचा हड़कंप

Rajasthan: जैसलमेर से आई बड़ी खुशखबरी, विलुप्त हो रही सोन चिरैया को कृत्रिम तरीके से किया पैदा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT