Kota News: कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में बूंदी रोड पर देर रात बदमाशों ने 2 बसों में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया. घटना बुधवार देर रात की है जिसमें करीब 7 यात्री घायल हो गए. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
जानकारी के मुताबिक, बूंदी रोड से निजी ट्रेवल्स की बस हज पर जाने वाले यात्रियों को लेकर जा रही थी. रोड़वेज बस भी वहां से गुजर रही थी. इसी दौरान करीब आधा दर्जन बदमाशों ने बसों पर हमला बोल दिया जिससे दोनों बसों में बैठे यात्री सहम गए. इस घटना में कई यात्रियों को चोटें आई हैं.
पुलिस ने दौड़ लगाकर 6 बदमाशों को पकड़ा
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने देर रात दौड़ लगाकर 6 बदमाशों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने इस पूरी घटना में दो मामले दर्ज किए हैं. एक मामला हज यात्रियों ने वहीं दूसरा मामला सरकारी बस चालक ने दर्ज करवाया है.
ऐसे शुरू हुआ दोनों पक्षों में झगड़ा
कुन्हाडी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे प्राइवेट बस में सवार होकर हज यात्री छावनी कोटा से जयपुर जा रहे थे. पाटन तिराए के पास दो तीन मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश शराब के नशे में धुत बाइक लहराते हुए चल रहे थे. इस दौरान बस ड्राइवर और बाइक सवार बदमाशों में कहासुनी हो गई. बदमाशों ने बाइक आगे लगाकर बस को रोकने का प्रयास किया जिससे दोनों पक्षों में तनाव हो गया. बदमाशों ने गाड़ी पर पथराव कर यात्रियों के साथ मारपीट की. प्राइवेट बस के पीछे रोडवेज बस चल रही थी. बदमाशों ने रोडवेज बस के ड्राइवर के साथ भी मारपीट की और बस के शीशे तोड़ दिए.
यात्रियों ने सड़क जाम कर जताया विरोध
बस में 20 से 25 हज यात्री थे. घटना के बाद उनके परिजन भी वहां पहुंच गए थे. उन्होंने पाटन चौराहे पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया जिसके चलते आधे घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. इसके बाद उनकी ओर से मारपीट और तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज करवाया गया है.