Rajasthan News: अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली कांग्रेस की तेजतर्रार नेता दिव्या मदेरणा इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने भारत जोड़ो यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान दिव्या मदेरणा कभी लाल रंग के कश्मीरी लुक में नजर आईं तो कभी वो बर्फ की वादियों में नजर आईं. जिसके बाद उनकी तस्वीरों की काफी चर्चा है.
भारत जोड़ो यात्रा में दिव्या भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करती दिखीं. कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव जम्मू कश्मीर में है और सोमवार को श्रीनगर में इसका अधिकारिक समापन हो गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के एकमात्र दलित CM जिनकी एक टिप्पणी के कारण 13 माह में ही चली गई थी कुर्सी
जम्मू-कश्मीर से पहले दिव्या पंजाब, राजस्थान, दिल्ली सहित कई राज्यों से गुजरने वाली यात्रा में दिव्या भी राहुल के साथ शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. इससे पहले राजस्थान में जब यात्रा पहुंची तो राहुल गांधी के साथ उनकी तस्वीरों पर विरोधी पार्टियों ने सवाल उठाया था. लेकिन दिव्या ने सबको मजबूती के साथ जवाब दिया और उनकी बोलती बंद कर दी. दिव्या का कहना था कि राहुल उनके मेंटर हैं, वे उनके जैसा बनना चाहती हैं.