अपना राजस्थान

कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी बोले- जयपुर में बैठे लोगों के पेट में तकलीफ, मैं कैसे दिल्ली पहुंचा

फोटो: हरीश चौधरी के ट्वीटर से
तस्वीर: राजस्थान तक

Rajasthan news: पंजाब कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने एक बार फिर बिना नाम लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं पर निशाना साधा है. अपने विधानसभा क्षेत्र में शिलान्यास कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि जयपुर में बैठे लोगों को पेट में बड़ी तकलीफ हो रही है. उनको दिक्कत है कि किसान और सामान्य परिवार से आने वाला हरीश चौधरी दिल्ली कैसे पहुंच गया. हरीश चौधरी ने कहा कि उनके परिवार में कोई भी वार्ड पंच तक नहीं है. उसके बावजूद भी बाड़मेर जैसलमेर की जनता ने पहली बार सांसद बनाया और उसके बाद विधायक भी बना दिया.

यही बात दिल्ली और जयपुर में बैठे लोगों को पेट में तकलीफ कर रही है. बायतु की तो बायतु की जनता चाहेगी तो फिर विधायक बना देगी. लेकिन कुछ लोग लगातार विवाद कर रहे हैं. मैं उनसे इतना ही कहना चाहता हूं कभी भी मैंने गलत का साथ नहीं दिया, इस बात की गवाह बायतु की जनता है.

हरीश चौधरी ने अपने भाषण में कुछ महीने पहले ही किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि जब बायतु में बकरी चोरी घटना हो गई थी, तो उस वक्त बायतु के प्रधान सिमरथाराम का नाम आया था और बकरी चोरी के आरोप मुझ पर भी लगाए गए थे. चौधरी बोले कि बायतु थाने में आपके और मेरे कई रिश्तेदार है उनसे सौगंध लेकर पूछ लीजिए मैंने गलत के लिए कभी पुलिस पर दबाव बनाया हो तो.

हरीश चौधरी ने कहा कि कई बार लोगों ने विवाद खड़े किए. सीबीआई जांच भी बिठाई. कई लोग बार-बार बयान देकर जनता को मुद्दे से भटकाते और अटकाते नजर आए. लेकिन ये सवाल अब भी मेरे दिमाग में है. जब समय आएगा तो मैं बायतु की जनता के सामने सब बातें रख दूंगा. फिर जनता तय करेगी. इसके अलावा हरीश चौधरी ने स्थानीय कंपनियों का सीएसआर फंड का 2 प्रतिशत संबंधित गांवों पर खर्च करने पर भी अपनी बात रखी.

यह भी पढ़ें: अनुशासनहीनता के दोषी धारीवाल-जोशी-राठौड़ की मुश्किलें होंगी कम या निकलेगा बीच का रास्ता? जानें

अजमेर मेले में झूला टूटा, धड़ाम से नीचे गिरे लोग, देखें वीडियो CM गहलोत ने चलाया शोले फिल्म वाला स्कूटर, देखें एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी