प्रतिज्ञा पूरी हुई तो साल भर बाद विधायक मदन प्रजापत ने सीएम की मौजूदगी में पहने जूते, कही ये बात

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में पचपचरा से कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत की प्रतिज्ञा पूरी होने के बाद जूते भी पहन लिए. बालोतरा को जिला बनाए जाने की मांग पूरी होने के बाद उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में जूते पहने. इससे पहले करीब सालभर से वह नंगे पैर ही घूम रहे थे. जब बालोतरा को जिला बनाए जाने की घोषणा हुई तो समर्थकों ने विधायक मदन प्रजापत को चांदी के जूते भेंट किए. इसका वजन करीब 750 ग्राम है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर के बालोतरा समेत प्रदेश में 19 नए जिलों और 3 नए संभागों की घोषणा की. जिसके बाद विधायक ने जूते पहने. वहीं, विधायक के संघर्ष को देखते हुए उनके समर्थकों ने विधायक के लिए चांदी के इन खास जूतों का ऑर्डर भी दे दिया. विधायक के समर्थकों ने रविवार को जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बालोतरा जिला बनाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और इसी मौके पर विधायक को भी ये खास तोहफा दिया.

मदन प्रजापत का कहना है कि बालोतरा को जिला बनाने की मांग विगत 40 सालों से उठ रही थी. इसी मांग को पूरा करने के लिए मेरी विधानसभा के लोगों ने मुझे चुनकर विधानसभा भेजा है.  दरअसल, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पिछले साल के बजट सत्र से पहले बालोतरा को जिला बनाने की मांग रखी थी. जैसे ही सीएम अशोक गहलोत ने पिछले साल का बजट जारी करते हुए बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं की तो मदन प्रजापत ने विधानसभा से बाहर आते ही अपने जूते खोल दिए थे. विधानसभा के बाहर ही उन्होंने यह ऐलान कर दिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनता है, मैं जूते -चप्पल नहीं पहनूंगा. इसके बाद से ही विधायक प्रजापत विधानसभा क्षेत्र से लेकर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी नंगे पैर ही रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः प्रतिज्ञा पूरी हुई तो नंगे पांव चल रहे विधायक के लिए समर्थकों ने बनवाए चांदी के जूते

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT