नागौर: शादी का कार्ड बांटने जा रहे दो भाइयों को वाहन ने कुचला, सड़क पर बिखर गए अंग
Nagaur News: नागौर में एक विभत्स सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में दो रिश्तेदार भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बाइक पर बैठकर शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को चपेट में लिया. हादसा इतना भयानक था कि शव के अंग-अंग सड़क पर बिखर […]

नागौर जिले के कुचेरा बाइपास के पास के पास देर रात मोटरसाइकिल सवार दो भाइयों की मौत के बाद कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. सूचना मिलते ही उस घर में मातम पसरने के साथ चीखें सुनाई देने लगी जहां बधाई बज रहा था. सभी खुश थे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
3 मई को घर में थी शादी
महेंद्र(30) और पूराराम (20) शनिवार दोपहर 11 बजे शादी का कार्ड बांटने निकले थे. 3 मई को महेंद्र के भाई की शादी होने वाली थी. दोनों रिश्तेदारों के यहां कार्ड बांटने लगे. शाम को उनके घर से फोन आया कि देर होने पर वो निबड़ी गांव के में रिश्तेदार के यहां रुक जाएंगे पर रुके नहीं. शनिवार रात करीब 11 बजे कुचेरा बाइपास के पास के पास किसी अज्ञात वाहन ने इनके बाइक को टक्कर मार दी. हादसे इतना भयानक था कि शव क्षत-विक्षत हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को फोन किया.
यह भी पढ़ें...
तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया
महेंद्र के छोटे भाई की शादी थी. घर में खुशियों का माहौल था. इधर महेंद्र की मौत के बाद उस घर में मातम छा गया. महेंद्र के दो लड़कियां 9 साल और 6 साल की हैं. वहीं लड़का 2 साल का है. दूसरे मृतक पूराराम की शादी नहीं हुई थी. दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे तो चीखों से पूरा गांव सिहर उठा. पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है.