नागौर: कानपुर से मां को फोन कर कहा- बहू लेकर आ रहा हूं, अगले दिन युवक की पहुंची लाश

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

फोटो: राजस्थान तक
फोटो: राजस्थान तक
social share
google news

Nagaur News: नागौर जिले में शादी करने कानपुर गए एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मामला नागौर जिले के डेगाना थाना क्षेत्र के खेड़ी शीला गांव का है. मृतक श्रवण जयपुर में नौकरी करता था, इस दौरान उसकी दो लोगों से मुलाकात हुई. दोनों युवक शादी का झांसा देकर श्रवण को कानपुर लेकर चले गए. वहां उसकी शादी करा दी गई. बाकायदा इसकी तस्वीरें श्रवण ने अपने घर पर भी भेजी. और मां से कहा कि मैं यहां से निकल रहा हूं, दो दिन में पहुंच जाऊंगा. आप सभी तैयारी कर लेना. लेकिन अगली रात को उसकी लाश उसके गांव के कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिली. मृतक युवक के माता-पिता ने उन तीन लोगों पर हत्या और लूटपाट का आरोप लगाया है.

डेगाना थाना पुलिस ने लाश के पास से मिले दस्तावेज के आधार पर परिजनों से संपर्क किया. पुलिस ने परिजनों से बात की तो परिजनों ने बताया कि वह शादी करने के लिए कानपुर अपने दोस्तों के साथ गया था. उसने 27 नवंबर को फोटो भेजी थी और कहा कि उसने ₹4 लाख में शादी कर ली और अब वह पत्नी को लेकर अपने घर आ रहा है. पिता ने कहा बेटे ने जितनी भी फोटो भेजी उन फोटो में दुल्हन का चेहरा नहीं दिख रहा था.

पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे. युवक के परिजनों ने 3 लोगों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कराया है. श्रवण की करीब 7 साल पहले शादी हुई थी और उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके एक बेटी है. पत्नी की मौत के बाद वह दूसरी शादी करने के लिए कानपुर गया था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जयपुर में श्रवण के साथ आंतरोली सांगा के श्याम लाल और उनकी पत्नी से जान पहचान हुई. श्याम लाल ने श्रवण को बताया कि उसने अपने बड़े भाई रामलाल के बेटों की उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से लड़कियां लाकर शादियां करवाई है. उन्हीं लड़कियों की छोटी बहन रीना से श्रवण का रिश्ता करवा देंगे. लेकिन उसके लिए खर्चा होगा. इसके बाद श्रवण ने अपने पिता से इस बारे में बात की तो पिता ने हां भर दी और उसके साथ कानपुर चलने के लिए कहा. लेकिन श्यामलाल ने मना कर दिया और वह श्रवण को लेकर ही कानपुर चले गए.

कानपुर पहुंचने के बाद श्रवण ने पिता से पांच नवंबर से 26 नवंबर के बीच 2 लाख 41 हजार रु ऑनलाइन बैंक में ट्रांसफर करवाए. श्रवण कुछ रुपये नगद भी साथ लेकर गया था. शादी के लिए श्रवण के पिता ने करीब चार लाख रुपए दिए थे. शादी के बाद श्रवण ने फोटो भी भेजी थी जिसमें दुल्हन घूंघट में नजर आ रही थी. अगले दिन जब श्रवण पत्नी के साथ घर आने वाला था उससे अगली रात उसकी लाश उसके गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिलती है. पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने में जुट गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT