BJP के जूते के फीते वाले ट्वीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा- कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें, जानें पूरा मामला

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bharat Jodo Yatra In Rajasthan: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा भले ही खत्म हो गई हो और राहुल गांधी अब हरियाणा में प्रवेश कर गए हों पर यात्रा की चर्चाएं अभी भी खूब हैं. यात्रा से जुड़े ट्वीट अलग-अलग एंगल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक ताजा ट्वीट बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंचार्ज अमित मालवीय का है. इस ट्वीट के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा है- ‘ट्वीट को डिलीट करें और आरजी से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करे.’

दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अलवर के पूर्व सांसद और कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे हैं. अचानक वो आगे बढ़कर राहुल गांधी की तरफ मुंह करके झुक जाते हैं. राहुल भी उनके पास खड़े हो जाते हैं. फिर राहुल उनकी पीठ पर थपकी देते हुए दिखाई देते हैं. इसके बाद वो खड़े होकर चलने लगते हैं.

तस्वीर: अमित मालवीय के ट्वीटर से.

इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी- अमित मालवीय
इस वीडियो को ट्वीट कर अमित मालवीय ने कहा- ‘राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए. खुद की मदद करने के बजाय पीठ थपथपाता नजर आ रहा है…..इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में …. की कमी नहीं है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

तस्वीर: जितेंद्र सिंह के ट्वीटर से.

जितेंद्र सिंह ने कहा- राहुल गांधी से मांगे माफी
इधर इस ट्वीट के बाद भंवर जितेंद्र सिंह का ट्वीट सामने आया है. उन्होंने लिखा- ‘सत्तारूढ़ भाजपा के राष्ट्रीय सूचना विभाग के प्रभारी के रूप में आपका ट्वीट पूरी तरह झूठा और मानहानिकारक है। सच तो यह है कि मेरे कहने पर राहुल जी कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। ट्वीट को डिलीट करें और आरजी से माफी मांगें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें।’

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री के पत्र पर गहलोत का पलटवार, बोले- बौखला गए हैं

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT