राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आखिरी दिन, राहुल गांधी ने चखा अलवर का प्रसिद्ध कलाकंद

Bharat Jodo Yatra in Alwar: राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज आखिरी दिन है. अलवर जिले में सुबह 6 बजे से राहुल की यात्रा जारी है. इस दौरान राहुल ने अलवर के फेमस कलाकंद को भी चखा. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने राहुल को अपने हाथों से कलाकंद खिलाया. साथ ही राहुल ने ताइक्वांडो के बच्चों से भी मुलाकात की. राहुल के साथ यात्रा में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं. सीएम गहलोत दांत दर्द के कारण आराम कर रहे हैं. यात्रा में सचिन पायलट नहीं चल रहे हैं. वह जोधपुर गैस ब्लास्ट पीड़ितों से मिलने गए हैं.

मध्यप्रदेश के बाद 4 दिसंबर को झालावाड़ में राहुल ने राजस्थान में प्रवेश किया था. 16 दिन तक यह यात्रा राजस्थान में रही, इस दौरान यह यात्रा झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर जिले में रही. राजस्थान में इस यात्रा का अंतिम जिला अलवर है. इसके बाद यात्रा हरियाणा जिले में प्रवेश करेगी. यात्रा अभी तक करीब 2800 किमी की यात्रा तय कर चुकी है. 

मंगलवार सुबह 6 बजे यह यात्रा महुआ खुर्द (अलवर ग्रामीण) से शुरू हुई. अब यह यात्रा भुगोर तिराहा अलवर होते हुए 13.8 किमी की यात्रा कर लोहिया का तिजारा, मोदीगढ़ (रामगढ़) पहुंचेगी. यहां यात्रा का लंच ब्रेक होगा. इसके बाद साढ़े 3 बजे यात्रा शुरू होगी. बगड़ तिराहा से शाम साढ़े 6 बजे यात्रा रामगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद बिजवा गांव(रामगढ़) में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी. इसके अगले दिन 21 दिसंबर बुधवार को यात्रा राजस्थान को पार कर हरियाणा जिले में प्रवेश करेगी.

यह भी पढ़ें: 1971 भारत-पाक युद्ध के नायक भैरोसिंह के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख, देशभर में शोक की लहर

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में 16 दिन राजस्थान कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान शांत दिखाई दी. साथ ही सभी नेता एक साथ चलते नजर आए. सोमवार को मालाखेड़ा में राजस्थान की पहली महासभा का भव्य आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेन्द्र समेत सभी नेता मंत्री एक साथ दिखाई दिए. इस दौरान राहुल गांधी ने सीएम गहलोत की योजनाओं की तारीफ की. वहीं कुछ योजनाओं को लेकर सुझाव भी दिए.

यह भी पढ़ें: अचानक रात को प्राइवेट नर्सिंग होम पहुंचे CM गहलोत, इस दिक्कत के चलते करीब 30 मिनट तक रहे अंदर!

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें