आपका जिला

किसानों की आंखों से निकल रहे आंसू, प्याज के दाम गिरने से लागत निकालना भी मुश्किल

Onion Prices Low: झालावाड जिले मे प्याज की फसल ने किसानों के आंखों मे आंसू निकल रहे हैं. नई प्याज की फसल की बम्पर आवक होने के कारण पुरानी प्याज के भाव नहीं मिल रहे हैं, इससे परेशान होकर किसान प्याज को ट्रैक्टर एवं बैलगाड़ी मे भरकर जानवरों के चराने के लिए मजबूर हो गए हैं. पिछले साल प्याज के अधिक रहने के कारण किसानों ने प्याज की फसल की ज्यादा बुआई की, जिसकी वजह से प्याज की बम्पर फसल हुई. भाव बढ़ने की जगह लगातार कम होते जा रहे हैं. भाव बढ़ने की आस में किसानों ने भारी संख्या में प्याज को घर में रखकर स्टोक कर लिया था. पुरानी रखी हुई प्याज नई प्याज के मुकाबले कमजोर है. इस कारण इस प्याज की सही कीमत नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. वो प्याज को जानवरों को खिलाने के लिए मजबूर हैं.

झालावाड़ जिले के रटलाई और आसपास के कई गांवों में किसान प्याज को फेंकने को मजबूर हैं. किसानों ने प्याज और लहसुन का भंडारण कर लिया लेकिन भाव कम रहने से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है और फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है. इस वर्ष विदेश में लहसुन व प्याज का निर्यात नहीं हुआ. इस कारण भावों में तेजी नहीं रही. लहसुन की सरकारी खरीद भी नहीं हो पाने से भी उचित दाम नहीं मिले सके.

गौरतलब है कि प्याज और लहसुन को घर में रखने के बजाए किसान औने पौने दाम में बेच रहे हैं या फिर पशुओं को डाल रहे हैं. किसानों का कहना है कि एक बीघा जमीन में प्याज की बुवाई से लेकर फसल घर तक लाने में करीब 25 हजार रुपए का खर्चा आता है, जबकि मण्डी में अभी भाव 1 से 5 रुपए किलो तक ही मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: धौलपुर: नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म, पिता-पुत्र पर गैंगरेप का आरोप, दोस्तों को भी बुलाते थे!

वहीं झालरापाटन तहसील के श्योपुर गांव के किसानों ने बताया कि इस साल चार माह की कड़ी मेहनत करके प्याज की फसल की बुवाई की थी और दवा एव टॉनिक भी दिया था, जिसमें करीब 30 से 35 हजार रुपए खर्च कर प्याज की बुआई की लेकिन प्याज के दाम पांच रूपए से ज्यादा नहीं है. वहीं दूसरे किसान का कहना है कि जितनी लगात प्याज बोने में लगाई है, वो निकलती हुई दिखाई नही देती है. अब किसानों के आंखों में आंसू निकलने के सिवा कोई रास्ता नहीं है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में गहराया बिजली संकट, सीएम गहलोत बोले- किसानों की आपूर्ति के लिए उद्योगों की बिजली कटौती करें

धौली मीणा की शादी उनके पिता दिया था इतना दहेज, जानकर रह जाएंगे दंग 2 करोड़ की घूस मामले में दिव्या मित्तल को जमानत, लेकिन बढ़ गई मुसीबत, जानें राजस्थान में यूं रॉयल अंदाज से हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत, देखें तस्वीरें अंग्रेजों के जमाने की ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाकर दी गई आखिरी विदाई, जानें दुनिया भर में मशहूर हैं राजस्थान के ये वेडिंग डेस्टिनेशन, देखें यूं धूमधाम से ऊंटगाड़ी-बैलगाड़ियों पर निकली बारात, नजारा देख दुल्हन रह गई दंग सुंदरी, मछली, शर्मिली और नूर, बाघिन के इन नामों की वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान रिटायरमेंट पर हेलीकॉप्टर में बैठकर घर आयी महिला, गांव में था ऐसा नजारा CM गहलोत के सामने सिर पर उल्टी कुर्सी लेकर क्यों खड़े हुए लोग, देखें वीडियो खुशखबरी! 1 अप्रैल से बिजली बिल आएगा शून्य, करना होगा सिर्फ यह काम CM गहलोत की बड़ी घोषणा, 1 अप्रैल से इनको मिलेगा बेहद सस्ता गैस सिलेंडर कोटा: 17 लाख का पैकेज छोड़ युवक ने की गुलाब की खेती, अब घर बैठे इतना कमा रहे Toll Charges Hike: राजस्थान में बढ़ी टोल कीमतें, आज रात से होगी लागू , देखें डॉक्टर्स की हड़ताल के बीच स्टेथोस्कोप लेकर इलाज करने पहुंच गए कलेक्टर, देखें यूरोप में ठेले पर चुकंदर खरीदने पहुंची वायरल काकी, यूजर्स पूछने लगे अजीब सवाल, देखें CM गहलोत के इस फैसले से हजारों युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें कोटा पहुंचते ही UP पुलिस ने अतीक से क्यों कहा कि कुंडी मत लगाना? Video वायरल महाराणा प्रताप के वंशज का विंटेज एंड क्लासिक कारों का हैं शानदार कलेक्शन, देखें वायरल काकी ने विदेश में समुद्र की रेत पर अनोखे अंदाज में दी ये बधाई, Video वायरल राजस्थान के 10 किले-महल-बावड़ी जिनके लिए क्रेजी हैं दुनियाभर के लोग