ओवैसी ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री को दिया खुला चैलेंज, बोले- ना आपको और ना ही आपके बेटे को विधायक बनने दूंगा

Rajasthan News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस मंत्री अमीन खान को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि आप या आपका बेटा अगली बार इस विधानसभा से विधायक नहीं बन पाएगा. उन्होंने अमीन खान पर जमकर तंज करते हुए कहा कि गेट पर खड़े […]

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस मंत्री अमीन खान को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि आप या आपका बेटा अगली बार इस विधानसभा से विधायक नहीं बन पाएगा. उन्होंने अमीन खान पर जमकर तंज करते हुए कहा कि गेट पर खड़े होकर लोगों को बुलाओगे, लेकिन लोग नहीं आएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 4 साल के शासन के दौरान दलितों और अल्पसंख्यकों पर हुई अत्याचार की घटनाओं को लेकर भी निशाना साधा.

ओवैसी ने अशोक गहलोत से सवाल करते हुए पूछा कि कन्हैयालाल को 50 लाख मुआवजा दिया गया तो जितेंद्र मेघवाल और जुनैद को इतना कम क्यों? उन्होंने कहा कि जुनैद, नसीर, जितेंद्र मेघवाल, कन्हैयालाल सभी की जान एक जैसी है. कन्हैया की हत्या करने वाले भी आतंकी थे और जुनैद, नसीर और जितेंद्र मेघवाल की हत्या करने वाले भी आतंकी. गहलोत सरकार जब कन्हैयालाल के परिवार को आर्थिक संबल दे सकती है तो जुनैद, नसीर और जितेंद्र के परिवार को भी उतना ही आर्थिक संबल दिया जाना चाहिए. औवेसी ने कहा कि गहलोत सरकार नाम के आधार पर आर्थिक संबल दे रही है, जिस तरह का भेदभाव कर रही है, वो ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने किया गहलोत पर वार, बोले- अन्यायकारी और अत्याचारी हो गई है राज्य सरकार

यह भी पढ़ें...

शिव विधायक अमीन खान पर भी कसा तंज
अपने 45 मिनट के भाषण के दौरान ओवैसी ने शिव विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अमीन खान पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि मेरी इस सभा और भाषण के बाद शिव विधायक अमीन खान दरवाजे पर इस्तकबाल करते नजर आएंगे. गेट पर खड़े होकर आ जाओ, आ जाओ, आ जाओ…अमीन खान गेट पर खड़े होकर चाहेंगे..आना, आना, आना..! तब आप कहना आप चलो औवेसी के पास, फोटो खींच कर मुझे भेजना. यही आपके वोट की ताकत है.

जहां वोटबैंक ज्यादा वहीं कांग्रेस का गणित बिगाड़ेगी एआईएमआईएम
ओवैसी के 45 मिनट के भाषण के चुनावी मायने साफ हैं. ओवैसी की पार्टी राजस्थान में राजनीतिक जमीन तलाश रही है. जहां अल्पसंख्यक और दलित वोट बैंक ज्यादा है, वहीं औवेसी की पार्टी अपना प्रत्याशी उतारकर कांग्रेस का चुनावी गणित बिगाड़ सकती है. शिव विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक अमीन खान हैं और अपने भाषण के दौरान भी ओवैसी ने अमीन खान पर जमकर हमला बोलते हुए सीधे तौर पर कह दिया कि 2023 विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी इस विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारकर अमीन खान को घर बिठाने की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ेंः सतीश पूनिया ने की केजरीवाल से मुलाकात! आप नेता के ट्वीट से मचा भूचाल, जानें

    follow on google news