Pali: 60 फीट गहरे कुएं में छटपटा रहा था जहरीला सांप, फिर ऐसे बचाई गई उसकी जान, देखें
Pali: पाली जिले में 60 फीट गहरे कुएं से सांप का रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है. रायपुर उपखंड के सेंदड़ा गांव के झाड़ली मानपुरा में एक कुएं की खुदाई के दौरान करीब 8 फीट लंबे सांप निकल आया. इसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया और सांप को जीवित जंगल में छोड़ा गया. […]

Pali: पाली जिले में 60 फीट गहरे कुएं से सांप का रेस्क्यू करने का मामला सामने आया है. रायपुर उपखंड के सेंदड़ा गांव के झाड़ली मानपुरा में एक कुएं की खुदाई के दौरान करीब 8 फीट लंबे सांप निकल आया. इसके बाद सांप का रेस्क्यू किया गया और सांप को जीवित जंगल में छोड़ा गया.
सेंडड़ा गांव के एक्स आर्मीमैन सोहन सिंह के कुंए की खुदाई का काम चल रहा था, इसी दौरान मलबे के ढेर में काम कर रहे श्रमिकों को एक 8 फुट लंबा सांप दिखाई दिया. सांप देखने के कारण डर के मारे श्रमिकों ने काम को वहीं रोक दिया और वह ऊपर आ गए.
सांप देखा तो मजदूरों ने काम किया बंद
काम बंद करने के बाद इसकी सूचना ठेकेदार आनंद सिंह केसरपुरा को दी. जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा कुए मालिक सोहन सिंह फौजी को सूचना दी गई. करीब 3 घंटे तक काम को रोका गया. उसके बाद बर निवासी पर्यावरण प्रेमी स्नेक कैचर सुरेंद्र सिंह को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया.
यह भी पढ़ें...
स्नैक स्केचर की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला
पर्यावरण प्रेमी ने पूरी सुरक्षा के साथ डोली की सहायता से 60 फीट गहरे कुएं में उतरकर सांप की खोजबीन शुरू की. जो करीब 4 घंटे तक खोजने के बाद पत्थरों के बीच में 8 फीट लंबा सांप मिला. सांप के मिलने के बाद मालिक व श्रमिकों ने राहत की सांस ली.
कबूतर का शिकार करने के चक्कर में कुएं में गिरा था सांप!
कुएं के मालिक ने बताया कि इसमें कबूतर बहुत है तो उनको खाने की फिराक में हो सकता है. सांप अंदर गिर गया हो. वहीं ग्रामीण सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह सांप धामण प्रजाति का है, इसकी लंबाई 12 फीट तक बढ़ती है और इस समय बहुत ही ज्यादा संख्या में निकलेंगे. क्योंकि इन दो से तीन माह तक इनका प्रजनन का समय चलता है, इसलिए सावधान बरतने की आवश्यकता है. सांप सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.