पुष्प वर्षा कर लोगों ने आरएएस अधिकारी को दी अनोखी विदाई, नजारा देख हो गए भावुक, देखें

Umesh Mishra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में तैनात आरएएस अधिकारी का ट्रांसफर जयपुर हो जाने पर शुक्रवार की शाम को आमजन के साथ प्रशासन के कर्मचारियों ने उनके विदाई समारोह को यादगार बना दिया. बाड़ी उपखंड में एसडीएम के पद पर तैनात राधेश्याम मीणा को जगह-जगह पर आमजन ने पुष्प वर्षा कर विदाई दी. वहीं आमजन के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने एसडीएम मीणा को साफा व माला पहना कर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए दूल्हे की तरह विदाई दी.

बता दें कि आरएएस अधिकारी राधेश्याम मीणा बाड़ी उपखंड में एसडीएम के पद पर ढाई साल से तैनात थे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान आमजन में एक अलग पहचान बनाई. एसडीएम मीणा कार्यकाल के दौरान लोगों के बीच में रहे और उनकी समस्याओं का समय-समय पर निस्तारण किया. एसडीएम मीणा ने जनसुनवाई के दौरान भी लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया.

यह भी पढ़ें: अब शादी करने के लिए दूल्हे का क्लीन शेव होना जरूरी!, जानें इस अनोखे फरमान के पीछे की वजह

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मृदुभाषी एसडीएम राधेश्याम मीणा लोगो के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते और निस्तारण करवाते. अभी हाल ही में कॉलेज के विद्यार्थियों का कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन भी एसडीएम मीणा ने मौके पर पहुंच कर उनकी मांगों का निस्तारण करवा कर समाप्त करवाया था. जबकि कोई भी जनप्रतिनिधि उस धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने नहीं पहुंचा. एसडीएम मीणा उपखंड के सभी अधिकारियो को साथ लेकर चले. साथ ही इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों से तालमेल बना कर आमजन में पुलिस की छवि को बेहतर साबित किया.

एसडीएम मीणा का स्थानांतरण जयपुर होने पर कस्बे के लोगों ने जगह-जगह कार्यक्रम कर उनको भावभीनी विदाई दी. लोगों ने एसडीएम मीणा को खुली कार में खड़ा कर पुष्प वर्षा कर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए दूल्हे की तरह विदाई दी. एसडीएम मीणा अपनी इस विदाई को देख भावुक हो गए. एसडीएम राधेश्याम मीणा ने बताया कि मेरे ढाई साल के कार्यकाल में सभी अधिकारी, कार्मिक और आमजन का मुझे पूरा सहयोग मिला. जो प्यार मुझे बाड़ी जनता ने दिया हैं उसे कभी नहीं भूल सकता और सदैव उनका ऋणी रहूंगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में खिलखिला उठीं महारानी, वसुंधरा के आगे BJP नेता नतमस्क!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT